14 अक्टूबर को दिवंगत कलाकारों की याद में शांति पाठ व श्रद्धांजलि सभा

186

देहादून –  उत्तराखंड के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि विश्व पटल पर हमारे कलाकारों ने सदैव ही उत्तराखंड का नाम गर्व से ऊंचा किया है तथा जीवन भर संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य किया है, और कर रहे हैं, किन्तु आज इनमें से बहुत सारे कलाकार ऐसे हैं जिनका पूरा जीवन संस्कृति को समर्पित रहा पर अब वह हमारे बीच में नहीं हैं। इसलिए पितृपक्ष में उन सभी दिवंगत कलाकारों को याद करने के लिए हमने 14 अक्टूबर 2023 को शांति पाठ व श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम गांधी पार्क, देहरादून में प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक रखा है।

Also Read....  भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को मिला महानगर देहरादून के विभिन्न संगठनों का समर्थन

वर्षो से कला, साहित्य व संस्कृति से जुड़े परंपरागत लोक कलाकार अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं उनकी परिस्थितियों को समझना होगा, उनके दर्द को जानना होगा, अगर इन विषयों पर कार्य होगा तो कलाकार, साहित्यकार व तकनीकी विशेषज्ञ पूर्ण निष्ठा से संस्कृति के लिए कार्य करेंगे, इससे संस्कृति विलुप्त होने से बचेंगी। हमारी संस्कृति में जागरूकता आयेगी, संस्कृति का प्रचार-प्रसार भी होगा और माननीय मुख्यमंत्री जी व सरकार का सर्वश्रेष्ठ बने उत्तराखण्ड अपना का सपना भी साकार होगा।

Also Read....  खेल सुविधाओं के मामले में अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड : रेखा आर्य

आप सभी जानते ही हैं कि हमारी “संस्कृति” हमारी पहचान है, हमारी आत्मा है, और हमारा गौरव है, आज संस्कृति को बचाने और बढ़ाने की भी अति आवश्यकता है, और कहीं न कहीं इस महत्वपूर्ण विषय पर कार्य करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी भी है। आप से निवेदन है कि संस्कृति की वर्तमान परिस्थिति और आवश्यकताओं को देखते हुए इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी पूर्ण भागीदारी निभाने की कृपा करें ।

Also Read....  पुष्कर नेगी: पहाड़ों के लिए समर्पित समाजसेवी और मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नाम

सादर धन्यवाद सहित- नरेन्द्र रौथाण कार्यक्रम संयोजक एवं निर्माता/निर्देशक आवाज सुनो पहाड़ों की

वार्ता में श्री अनुसूया प्रसाद उनियाल, जयकिशन गौड़, अमित शर्मा, कुसुम नेगी, आरती बडोला, पूजा चौहान, राजेन्द्र रावत आदि लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY