प्रज्जवल फिल्मस् प्रोडक्शन हाउस द्वारा उत्तराखण्डी फिल्म “पोथली” का ट्रेलर एवं पोस्टर किया लॉच 16 जून को देहरादून में होगी रिलीज

3624

देहरादून – (नवीन जोशी ब्यूरो चीफ) आज  प्रेस क्लब, देहरादून में प्रज्जवल फिल्मस् प्रोडक्शन हाउस द्वारा उत्तराखण्डी फीचर फिल्म “पोथली” का ट्रेलर एवं पोस्टर लॉच किया गया। फिल्म पोथली उत्तराखण्ड के आम इन्सान शम्भू की कहानी है जो कि प्यार से अपनी 17 वर्षीय इकलौती बेटी को ‘पोथली’ के नाम से सम्बोधित करता है। यह फिल्म उत्तराखण्ड में आज के मौजूदा हालात को बयां करते हुए कानून की लचर व्यवस्था को दर्शाती है। इस फिल्म में महिला सुरक्षा, महिला उत्पीड़न एवं बेटियों के साथ हो रहे अत्याचारों को मुख्य रूप से दर्शाया गया है। इस फिल्म में एक बेटी के बाप के संघर्षों को आधार बनाकर कहानी का ताना-बाना बुना गया है।

Also Read....  महाराज के एक्शन के बाद पौड़ी अस्पताल में हुई विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती

उत्तराखण्डी फीचर फिल्म “पोथली” लगभग 02 घंटे की फिल्म है, जो कि 16 जून 2023 दिन शुक्रवार से P.V.R. (Centrio Mall) हाथी बड़कला, में शुभारम्भ होने जा रही है, जिसमें मुख्य अभिनय रवि मंमगाईं, बबिता महत, गोकुल पंवार, इंदू भट्ट, ब्रजेश भट्ट, रोशन उपाध्याय, अजय देव, राम रवि, दीपक नैनवाल, नवल सेमवाल, अनिल रावत व योगेश सकलानी जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों और राजेश पोलखोल बहुगुणा व त्रिभुवन चौहान ने अहम भूमिका निभाई हैं। पोथली के भूमिका निशा बहुगुणा व बाल कलाकार तनिष्का मंमगाईं द्वारा निभाई गई है।

Also Read....  पब्लिक बोली डीएम हो तो ऐसा जो जन सुविधा को बढावा के लिए रहते हैं तत्पर

फिल्म में संगीत जानेमाने संगीतकार अमित वी. कपूर, आशीष पंत व टीम का है तथा गीत मशहूर लोकगायक जितेन्द्र पंवार व मीना राणा द्वारा गाये गये हैं। कैमरा व एडटिंग नागेन्द्र प्रसाद की है तथा फिल्म की कहानी रूचि मंमगाई द्वारा लिखी गई है। सह-निर्देशन नवल सेमवाल व फिल्म के निर्माता-निर्देशक रवि मंमगाई हैं तथा सह निर्माता सोहन उनियाल है। पहली बार उत्तराखंडी फिल्मों में स्पेशल सांउड इफेक्ट के द्वारा फिल्म को तकनीकी रूप से इसे मजबूत बनाया गया है तथा सैंसर बोर्ड ने इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है।

Also Read....  श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की

आज के ट्रेलर एवं पोस्टर रिलीज कार्यक्रम का संचालन त्रिभुवन चौहान ने किया तथा समस्त उत्तराखण्डी फिल्म उद्योग के लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जिसमें मुख्य रूप से समस्त फिल्म कलाकारों के अलावा समाजसेवी वीर सिंह पंवार, समाजसेवी एवं वरिष्ट राज्य आंदोलनकारी रविन्द्र जुगराण, लोकगायिका अनिशा रांगड़, लोकगायक गजेन्द्र राणा, संजय चमोली, जितेन्द्र पंवार, मीना राणा, संजय कुमोला, अमित वी. कपूर, चन्द्रवीर गायत्री, अनुज जोशी, गंभीर जयाड़ा, नवल सेमवाल, सुभाष धस्माना, विजय भारती, अजय भारती व उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY