पौड़ी गढ़वाल अच्छी खबर छः ग्रामसभाओं को लेकर नयारघाटी महापंचायत का गठन

369
पौड़ी गढ़वाल – (ब्यूरो चीफ बीरेंद्र सिंह )  भले ही अलग उत्तराखंड राज्य मिले दो दशक हो गये हो  लेकिन वीरबाला तीलू रौतेली, शेरे गढ़वाल कप्तान राम प्रसाद नौटियाल,  हीरो आॅफ़ नेफ़ा अमर वीर जवान जसवन्त सिंह रावत के गढ़क्षेत्र के करीब चौबीस से ज्यादा ग्राम आज भी विकास की राह देख रहे हैं। इस प्रकार पिछड़ते विकास को गति देने के लिए वहां के प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा एक सराहनीय कदम उठाया है तथा विकास की राह देख रहे गॉवों को मुख्यधारा में लाने के उद्वेश्य से छ: ग्रामसभाओं को लेकर  नयारघाटी महापंचायत  एक गैरराजनैतिक संगठन का  दिनांक 10 जनवरी 2021 को गठन किया. गठन किया गया है। जिसके अंतर्गत  विकासखण्ड बीरोंखाल के क्रमशः काण्डातल्ला, काण्डामल्ला, कंडूली छोटी, कंडूली बड़ी, घोड़पाला, तलाईं, समिल्लित है।  संगठन का प्रमुख उद्देश्य है ‘प्रेम एकता और भाईचारा एवम मित्रवत भावना के साथ छ: ग्रामसभाओं के सर्वांगीण विकास को लेकर सम्मिलित प्रयास करना।
यह छ: ग्रामसभाओं का संगठन ‘नयारघाटी महापंचायत’ सिलसिलेवार तथ्यों को समझकर अपने जनप्रतिनिधियों
एवं प्रशासनिक अधिकारियों की भी जिम्मेदारी/भूमिका का स्पष्ट आंकलन कर चौबीस ग्रामसभाओं के परिवारों के हक की बड़ी लड़ाई लड़ उनके काम करवाएगी।
नयारघाटी महापंचायत के संरक्षक डाॅ. प्रेम सिंह नेगी, अध्यक्ष गिरीश चन्द्र गोसाईं, उपाध्यक्ष अनूप पटवाल, महासचिव सूरज मणि, सचिव महेश जोशी, कोषाध्यक्ष दिनकर पोखरियाल, लेखा परीक्षक वाचस्पति पोखरियाल,
सलाहकार नन्द किशोर नौटियाल, मेहरबान सिंह, मोहन लाल को चुना गया एवं कार्यकारिणी में छ ग्रामसभाओं के करीब तेईस गणमान्य लोगों को शामिल किया गया।
Also Read....  पीएनबी ने अपनी एनआरआई सेवाओं को मजबूत किया: 24 * 7 एनआरआई ग्राहक सेवा केंद्र और नई पेशकश शुरू की

LEAVE A REPLY