हमारी पार्टी की पहली भीष्म प्रतिज्ञा साथ ही रोजगार और पलायन पर पूरा रोडमैप पार्टी विजन डाक्यूमेंट के साथ तैयार- डाः मुकेश पंत

334
गढ़वाल-   उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी की कोटद्वार से पौड़ी तक पदयात्रा का तीसरा दिन दुगड्डा से गुमखाल तक का सफर शुरू हुआ ,दुगड्डा में जनसंपर्क से शुरू हुआ और फिर फतेहपुर, भदाली खाल ,देवी खाल से जनसंपर्क करते हुये यह गुमखाल के नजदीक हटनियां में विराम हुआ । जन संपर्क के दैरान  पार्टी महासचिव और पार्टी के प्रस्तावित मुख्यमंत्री डाः मुकेश पंत, कोषाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी ओंकार कोली और चौबट्टाखाल के प्रभारी कमल ध्यानी ने जनसमूह को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया साथ ही राज्य सरकार की मैदानी विस्तारवादी और पहाड़ की राजनैतिक ताकत को परीसीमन के जरिये खत्म करने के षड़यंत्र से जागरूक करवाया, जनता के बीच में पार्टी को लेकर उत्सुकता दिखी ,जनता ने अपनी कुछ विकट समस्याओं से अवगत कराया ,जिसमें  पलायन, रोजगार , जंगली जानवरों के द्वारा खेती को नष्ट करना और भूमि, खनन और शराब माफिया के अत्याचार प्रमुख थे । पार्टी महासचिव डाः मुकेश पंत जी ने जनता को संबोधित करते हुये कहा कि पार्टी के सत्ता में आते ही  हमारी सरकार  माफियाओ को दफन कर देगी, जंगली जानवरों से सुरक्षित खेती हमारी पार्टी की पहली भीष्म प्रतिज्ञा है ,साथ ही रोजगार और पलायन पर पूरा रोडमैप पार्टी विजन डाक्यूमेंट के साथ तैयार है । जनता पूर्णतः सहमत हुई और पार्टी को समर्थन की इच्छा दिखी । आज हटनियां में रात्रि विश्राम के बाद कल यहां से गुमखाल होते हुये सतपुली तक की पदयात्रा करेगी। कुछ वीडिओ और छायाचित्र प्रेषित कर रहा हूं । आशा है आपको पसंद आयेगा और पार्टी को आपका सर्मथन मिलता रहेगा।
कार्यकर्ताओं ने बीच रास्ते में स्वयं खाना बनाया और खाया।
Also Read....  गृह मंत्री अमित शाह के देवभूमि उत्तराखण्ड पहुंचने पर मुख्यमंत्री धामी ने किया स्वागत।

LEAVE A REPLY