हरिद्वार- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेश के अनुपालन में थाना पथरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई विभिन्न चोरियो/नकबजनी के खुलासे हेतु संलिप्त संदिग्ध चोरो/नकबजनी की धरपकड/अंकुश लगाने हेतु अलग-अलग टीम गठित करते हुए, सघन सुरागरसी पतारसी/संदिग्धो से पूछताछ व उनकी तलाश कर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण 1. तौहिद पुत्र शहजाद निवासी ग्राम अम्बूवाला पथरी हरिद्वार 2. राहुल पुत्र शीशपाल निवासी तिहावा थाना-गागलहेडी, सहारनपुर 3. शिवकुमार पुत्र अजमेर निवासी ग्राम भूराहेडी थाना पुरकाजी मु0नगर उ0प्र0 4. रवि उर्फ राजू पुत्र अमर सिंह निवासी मौहल्ला पांवधोई ज्वालापुर हरिद्वार को मय माल के गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों से मोबाईल फोन्स, टीवी, सीसीटीवी, लैपटाॅप व अन्य चोरी की गयी सामग्री की गयी बरामद, बरामद माल के सम्बन्ध में थाना हाजा पर अलग-अलग अभियोग पूर्व से ही पंजीकृत है।
अभियुक्त रात्रि में एकान्त घर या व्यवसायिक प्रतिष्ठान व बैंक आदि मे भेदन कर सम्पत्ति चोरी किया करते थे, अभियुक्तगण अन्तर्राज्जीय गिरोह के सदस्य है जो उ0प्र0 एंव उत्तराखण्ड में चोरी, नकबजनी, गैंगस्टर, बलात्कार जैसे गम्भीर अपराधो में पूर्व में भी उत्तराखण्ड व उ0प्र0 से जेल जा चुके है।
गिरफ्तार अभियुक्त गण
1- तौहिद पुत्र शहजाद निवासी- ग्राम अम्बुवाला थाना-पथरी, हरिद्वार
2- राहुल पुत्र शीशपाल निवासी तिहावा थाना-गागलहेडी, सहारनपुर उ0प्र0
3-शिवकुमार पुत्र अजमेर निवासी ग्राम भूराहेडी, थाना-पुरकाजी, जिला-मु0 नगर उ0प्र0
4-रवि उर्फ राजू पुत्र अमर सिंह निवासी मौहल्ला पांवधोई, को0 ज्वालापुर हरिद्वार