उत्तराखण्ड़ पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

643

देहरादून-(अर्जुन सिंह भंडारीी)  उत्तराखंड पुलिस द्वारा उत्तराखंड पुलिस कर्मियों के परिवार के प्रति विभाग की जिम्मेदारियों को वादे अनुरूप पूरे करने को लगातार प्रयास कर रहा है। जिस क्रम में आज उत्तराखंड पुलिस व उत्तराखंड पुलिस वाइफ़स वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त प्रयासों द्वारा रेसकोर्स स्थित पुलिस लाईन में स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2021 के अनुक्रम में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम आयोजित किया है। जिसका शुभारंभ स्वयं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक द्वारा किया गया।

उत्तराखंड पुलिस व उत्तराखंड पुलिस वाइफ़स वेलफेयर एसोसिएशन   द्वारा उत्तराखंड पुलिस की सभी महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस कर्मियों के परिवार की महिला सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य को बनाये रखने को दून अस्पताल, कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन व शी विंग्स संस्था के साथ मिलकर पुलिस लाईन रेसकोर्स स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा कोरोना के खिलाफ टीकाकरण में अपनी दूसरी डोस ली गयी व एसएसपी देहरादून के साथ स्वास्थ्य शिविर के सभी डॉक्टरों से शिविर संबंधी जानकारी पर बातचीत की गई। इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर उत्तराखंड पुलिस वाइफ़स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया है जिनका मकसद पुलिस कर्मियों के परिजनों के वेलफेयर पर ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि यह शिविर का लाभ उत्तराखंड पुलिस से सेनानिवृत हुए कर्मी व उनके परिजन भी उठा सकते है।

Also Read....  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देहरादून ने सीओपीडी बीमारी के प्रति किया जागरूक, विश्व भर में मृत्यु का चौथा प्रमुख कारण

इस स्वास्थ्य  शिविर में जनपद के अनुभवी व बेहतरीन डॉक्टरों को उनकी टीम के साथ पुलिस परिवार की महिलाओं के परीक्षण हेतु बुलाया गया है जिसके चलते महिलाएं कैंसर, दंत चिकित्सक, फिजिशियन, सर्जरी, महिला रोग विशेषज्ञ से इलाज व परामर्श की सुविधा का लाभ ले सकेंगी।इस शिविर की खास बात यह भी है कि इसमे पैथोलॉजी लैब की भी सुविधा रखी गयी है जिसमे सभी माहिलाएँ डी0ए0पीस्मीयर, ई0सी0जी,मैमोग्राफी, सम्पूर्ण खून जांच,के0एफ0टी0,एल0एफ0टी0,लिपिड प्रोफाइल,थाइराइड करवा सकेंगी। इस स्वास्थ्य शिविर के लिए पुलिस मॉडर्न स्कूल की सभी कक्षाओं को अलग-अलग स्वास्थ्य अनुभाग में परिवर्तित किया गया है। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लता रावत ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस वाइफ़स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर उनके द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए यह पहला और वृहद स्तर का कार्यक्रम किया आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा की उनके द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर को हर साल आयोजित करने की कोशिश रहेगी। आज के कार्यक्रम में सभी महिलाओं को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हेल्थ कार्ड की सुविधा दी गयी है जिसके चलते वह आज दिखाए हुए डॉक्टरों से अपने स्वास्थ्य को लेकर उनके अस्पताल में जाकर आगे भी परामर्श व इलाज ले सकेंगी।
इस दौरान कार्यक्रम में,एसपी लॉ एंड आर्डर, एसपी ट्रैफिक, क्षेत्राधिकारी नगर,क्षेत्राधिकारी डालनवाला आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Also Read....  यूजेवीएन लिमिटेड निदेशक मंडल ने सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में प्रस्तावित सरकारी भ्योल रूपसियाबगड़ जल विद्युत परियोजना के कार्यों को दी मंजूरी

LEAVE A REPLY