कोरोना से सावधान रह कर होली मनाने का दिया संदेश,-जोगेंदर सिंह पुंडीर

235
देहरादून-   राज्य किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष जोगेंदर सिंह पुंडीर ने कोरोना से सावधान रह कर होली मनाने का दिया संदेश, स्वदेशी तत्त्व ऑर्गैनिकस के कोरोना किट और हर्बल गुलाल बाँट कर हुई होली की शुरुवात, कूर्मांचल सांस्कृतिक परिषद ने पारम्परिक गीतों के साथ मनाई बैठकी होली ।
संस्कृति एक सामाजिक संस्था के तत्तवावधान में कूर्मांचल परिषद की इंद्रानगर शाखा के होल्यारों द्वारा आज होली मिलन समारोह की शुरुवात हुई जो आज से शुरू हो कर पाँच दिनों तक विभिन्न स्थानों पर होगा ।पहले दिन परिषद की कांवली शाखा ने जीएमएस रोड स्थित किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष जोगेंदर सिंह पुंडीर के निवास स्थान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह में कूर्मांचली महिलाओं ने पारंपरिक गीतों की धुन पर बैठकी होली की शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोहा।
इस समारोह में जोगेंदर सिंह पुंडीर ने जनता से अपील की है कि लापरवाही से होली ना खेलें बल्कि कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स के अनुसार ज़िम्मेदार नागरिक की तरह होली का आनंद लें। इसके साथ ही उन्होंने कूर्मांचल परिषद के सभी कलाकारों को स्वदेशी तत्त्व ऑर्गैनिकस के कोरोना किट वितरित किए जिसका सेवन करके कोरोना से बचाव के लिए शरीर को तैयार किया जाता है साथ ही कोरोना से संक्रिमित व्यक्ति को भी कोरोना से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की जितना हो सके अच्छे और हर्बल गुलाल का प्रयोग करके होली खेलें जिससे आँखों और त्वचा को नुक़सान ना पहुँचे। कूर्मांचल परिषद के सभी कलाकारों को उन्होंने हर्बल गुलाल भेंट किए और हर्बल गुलाल से होली खेली।

उन्होंने नवनियुक्त माननीय मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड भाजपा किसान मोर्चा को उनके कुशल नेतृत्त्व पर पूरा भरोसा है। वे एक सुलझे हुए आदर्श विचारों वाले व्यक्ति हैं जिनके  नेतृत्तव में इस प्रदेश का विकास और उत्थान होगा। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के हर संकल्प हर फ़ैसले के साथ जोगेंदेर सिंह पुंडीर अपने परिवार के साथ खड़े रहेंगे और हर तरह से उनका सहयोग देंगे ।
इस मौक़े पर स्वदेशी तत्त्व ऑर्गैनिकस की संस्थापक अंजलि अन्थवाल भी मौजूद रही उन्होंने कहा कि संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए परिषद का काम सराहनीय है और कूर्मांचल परिषद के होली मिलन समारोह के सफल आयोजन की बधाई दी, इसके साथ उन्होंने भी जनता से कोरोना से सावधान रह कर होली खेलने का संदेश दिया ।

होली मिलन के इस अवसर पर मनजीत गुजराल , अनीता मल्होत्रा , हनी पाठक , मीरा कठेट, कप्तान गोपाल चंद ,दीपा बचेती , मोना कॉल , सुनील घिल्डियाल ,अजयकांत शर्मा, विकास शर्मा मौजूद रहे ।
Also Read....  "कलर्स ऑफ़ उत्तराखंड" ने 38वें राष्ट्रीय खेल के जश्न का मंच सजाया

LEAVE A REPLY