21 मार्च से उत्तराखण्ड में फिर मौसम बदलने के आसार

230

देहरादून-   मौसम विभाग ने 21 मार्च से उत्तराखंड में मौसम बदलने का अनुमान लगाया है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 21 मार्च की शाम से कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।  22 और 23 को बारिश में वृद्धि होगी। 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 22 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में मध्यम वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा, बर्फबारी की संभावना है। बाकी जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, बर्फबारी हो सकती है। 23 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से हल्की बारिश, गर्जना के साथ बारिश, बर्फबारी हो सकती है। शेष जिलों में हल्की से हल्की बारिश और आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 22 मार्च को उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा के लिए ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली, कहीं कहीं 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं, धूल भरी आंधी का येलो अलर्ट रखा गया है। 23 मार्च को देहरादून, चंपावत, नैनीताल, अल्मोड़ा में भी इसी तरह की स्थितियां रहने पर येलो अलर्ट रखा गया है। कहा कि इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यात्रियों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।

Also Read....  खेल अधिकारियों ने मंत्री रेखा आर्या को ग्राउंड जीरो से की रिपोर्टिंग

LEAVE A REPLY