चौखुटिया पुलिस ने तत्काल किया घायलो का रेस्क्यू-

731

चौखुटिया-   वाहन संख्या-UK01CA-5505 जिसे चालक दीपक सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम खीड़ा थाना चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा चला रहा था, जो खजुरानी से खीड़ा की तरफ आ रही थी, जिसमें 02 अन्य व्यक्ति श्री शिव सिंह उम्र-55 वर्ष व श्री आनन्द सिंह उम्र-40 वर्ष पुत्रगण स्व0 श्री दीवान सिंह निवासीगण ग्राम खीड़ा थाना चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा सवार थे। समय करीब 13:00 बजे तुषारी बैण्ड खजुरानी के पास वाहन में ब्रेक न लगने के कारण चालक द्वारा वाहन को बचाव हेतु कच्चे में उतार दिया जिस  कारण वाहन चट्टान से टकराकर रोड पर पलट गया जिसमें सवार दोनों व्यक्तियों को चोटें आयी, जिन्हें थाना पुलिस द्वारा तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से रैस्क्यू कर घटनास्थल से सरकारी एम्बुलेन्स की मदद से सीएचसी चौखुटिया में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।

Also Read....  पुष्कर नेगी: पहाड़ों के लिए समर्पित समाजसेवी और मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नाम

LEAVE A REPLY