देहरादून- मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शुक्रवार 16 अप्रैल को पूर्वाहन् 09ः00 बजे टिहरी डेम कोटी कॉलोनी, नई टिहरी में टिहरी डैम पर आई.टी.बी.पी. द्वारा संचालित होने वाले वाटर स्पोर्टस एवं साहसिक संस्थान के उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री तीरथ अपराहन 04ः00 बजे पंचायती राज निदेशालय सहस्त्रधारा रोड, देहरादून में केन्द्रीय हैल्प डैस्क प्रणाली के संचालन हेतु स्मार्ट एंड इको फ्रैंडली- ई-आफिस की स्थापना हेतु आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सांय 05ः00 बजे मुख्यमंत्री सचिवालय में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव कार्यों व वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा करेंगे। तत्पश्चात सांय 07ः10 बजे चकराता रोड़, कालिका मंदिर मार्ग में भवन श्री कालिका माता समिति द्वारा आयोजित 68 वें ध्वजारोहण महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे।