हल्द्वानी- कालाढूंगी के कोटाबाग में एक विवाहिता अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। बच्चों में एक 15 दिन का दुधमुंहा और दूसरा दो साल का मासूम है। मामले में महिला के पति ने पुलिस से शिकायत करते हुए पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है।
बताया जा रहा है कि रात को महिला बच्चे, पति और ससुराल वालों के सो जाने के बाद घर से 15,000 नकदी, जेवरात और कपड़े लेकर फरार हो गईं। महिला के पति ने गांव के ही एक युवक पर पत्नी को भगाने का आरोप लगाया है। युवक ने कहा है कि पत्नी और उसके प्रेमी के प्रेम प्रसंग को लेकर कोटाबाग पुलिस चैकी में शिकायत भी की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। समय रहते पुलिस ने कार्रवाई की होती तो उसकी पत्नी नहीं भागती। थाना प्रभारी दिनेश नाथ महंत ने बताया कि महिला की तलाश की जा रही है।