देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हल्द्वानी निवासी वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा को अपना मीडिया सलाहकार नियुक्त किया है। इस सम्बंध में सचिवालय प्रशासन ने विधिवत आदेश जारी कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कुर्सी संभालने के बाद से मीडिया सलाहकार नियुक्त होने की कयासबाजी मीडिया सलाहकार को लेकर कई नाम चर्चा में थे। लेकिन आज मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा को इस पद पर जिम्मेदारी देकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। मनसेरा फिलहाल एनडीटीवी में कुमाऊँ मण्डल के प्रभारी भी है। इधर, सचिवालय प्रशासन के संयुक्त सचिव एनएस डुंगरियाल ने उनकी नियुक्ति के विधिवत आदेश जारी कर दिए हैं।