Big News भाजपा विधायक को लोगों ने घेरा, कहा विधायक ना होते तो लठ से होता इंतेजाम

334
रुड़की /झबरेड़ा- (सलमान मलिक) उत्तराखंड प्रदेश के सत्ताधारी चर्चित विधायक एक बार फिर सुर्खियों में आ गए। अक्सर अपनी बयानबाजी को लेकर विधायक साहब चर्चाओं में रहते है, लेकिन इस बार विधायक जी को उनकी ही विधानसभा की जनता ने घेर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो विधायक महोदय की फ़जीहत हो गई। बता दे कि झबरेड़ा विधानसभा से भाजपा के विधायक देशराज कर्णवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो विधानसभा के गाँव भक्तोवाला का बताया जा रहा है, जिसमे कुछ ग्रामीण विधायक कर्णवाल को खूब खरीखोटी सुना रहे है। हद तो तब हो गई जब एक ग्रामीण ने विधायक के सामने ही कड़े लहजे में कह दिया कि विधायक साहब ये आपके पद की गरिमा है वरना आप लठ से छिटने लायक आदमी हो। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के विरोध के बाद विधायक महोदय वहां से चलते बने। आपको बता दे झबरेड़ा विधानसभा से भाजपा के विधायक देशराज कर्णवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो विधानसभा के गाँव भक्तोवाली का बताया जा रहा है, जहां विधायक देशराज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुछ ग्रामीणों के साथ नजर आरहे है। वीडियो में ग्रामीण विधायक देशराज पर गाँव मे विकास ना कराने को लेकर खूब भड़क रहे है। ग्रामीणों द्वारा विधायक को खरीखोटी सुनाई जा रही है। इसी बीच एक ग्रामीण कड़े लहजे में विधायक को कहता है कि ये आपके पद की गरिमा है वरना आप लठ से पीटने लायक आदमी हो, तुम सिर्फ फेसबुक के नेता हो और तुम्हारे बस का कुछ नही। विधायक की फजीहत वाला ये विडिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी विधायक देशराज अपनी बयानबाजी को लेकर खासी चर्चाओं में रह चुके है।
Also Read....  धस्माना ने किया कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए धुंआ धार प्रचार पार्षदों के साथ मेयर के लिए भी मांगे वोट

LEAVE A REPLY