देहरादून – गुरुद्वारा श्री गुरु अंगद देव जी व भगत पुरन सिंह जी सेवक जत्था और गुरु हर कृष्ण साहिब कीर्तन एकेडमी के सेवादार समाजसेवा की मिसाल बने हुए है लाकडाउन के शुरुआती दिनों से ही ऑक्सीजन लंगर, व धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों में निशुल्क सैनिटाइजर कर रहे है तथा कॉविड मरीजों को घर घर जाकर भोजन भी दिया जा रहा है जत्थे के प्रमुख सेवादार ने बताया कि यह सभी कार्य पूरी सुरक्षा एवम् सरकार की गाइडलाइन के अनुसार किए जा रहे हैं