Breaking News प्रदेश में सरकार ने नई गाइडलाइन दुकानें खुलने का समय कब और किस दिन खुलेगा

375

देहरादून- कोविड-19 के संक्रमण से चाव के दृष्टिगत उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी किये गये आदेश संख्या- 186 2020) दिनांक 06 जून 2021 के निम्नानुसार संशोधन किया जा रहा है / USDMA/792

1. प्रस्तर संख्या 14.D के बिन्दु संख्या – iv:—

Also Read....  सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं पर यात्री ध्यान न दें: महाराज

खाद्य पैकेजिंग की दुकानें, कपड़ा, रेडिमेड (एकल रूप में). दर्जी की दुकानें, ड्राई क्लीनर्स, चश्में की दुकानें साईकिल स्टोर औद्योगिक मशीनरी मोटर पार्टस की दुकानें, क्रॉकरी (बर्तन) की दुकानें, हौजरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स, कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर / वेब डिजाईनिंग, हार्डवेयर पेन्ट्स / सैनिटरी, स्टोन (Marbale& chips), कारपेन्टर्स, फर्नीचर एवं टिम्बर मर्चेन्ट्स की दुकानें दिनांक: 08 जून, 2021 (मंगलवार) एवं 11 जून 2021 (शुक्रवार) को प्रातः 8:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक खुली रहेंगी।

Also Read....  सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र

2. प्रस्तर संख्या 14.E के सभी माल वाहक वाहनों को सामग्री लोड या अनलोड करने की अनुमति होगी एवं समस्त होलसेलर / रिटलेर दुकानों के गोदामों में सामान की लोड करने / उतारने की दैनिक रूप से (24×7) अनुमति है।

Also Read....  भ्रष्टाचार के विरुद्ध धामी सरकार का कड़ा प्रहार जारी

 

LEAVE A REPLY