वित्तीय मामलों में हो रही धोखाधड़ी को रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया

261

देहरादून-   वित्तीय जागरूकता अभियान के तहत आईसीआईसीआई फाउंडेशन के तत्वावधान में उत्तराखंड पुलिस डिपार्टमेंट के साथ वर्चुअल मीटिंग (ऑनलाइन गूगल मीट) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान आईसीआईसीआई फाउंडेशन के शाखा प्रबंधक प्रणव कुमार ने फाउंडेशन के द्वारा किए  जा रहे कौशल विकास  और सामाजिक कार्य को साझा किया साथ ही उन्होंने वित्तीय मामलों में हो रही धोखाधड़ी को रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों पर भी बल दिया। वहीं फाइनेंसियल काउंसलर बिशन सिंह रावत ने वित्तीय साक्षरता के बारे में बताया की आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा बैंकिंग सेवाएं, एनपीएस नेशनल पेंशन सिस्टम, जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना सिबिल स्कोर प्रधानमंत्री आवास योजना, आदि पर उत्तराखंड ही नहीं अपितु देशभर में अपना अमूल्य योगदान दे रहा हे ताकि आमजनों की समस्याओ को हल किया जा सके। वहीं इस वर्चुअल कार्यक्रम में पुलिस डिपार्टमेंट और फाउंडेशन के संयुक्त माध्यम से आम जनता को कोरोनाकाल में मदद पहुंचाने पर भी बल दिया गया।

Also Read....  भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के रोड शो में उतरा जन सैलाब

LEAVE A REPLY