सी0आई0पी0एल0 फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद यादव द्वारा 25 छात्रों को सम्मान के रूप में एक तोशीबा कंपनी का लैपटॉप देकर सम्मानित किया

496

देहरादून डोईवाला – छात्र छात्रा सम्मान समारोह सी0आई0पी0एल0(कॉर्पोरेट इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड)फाउंडेशन एवं  रेखा बहुगुणा ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत कोटी मयचक के संयुक्त तत्वाधान में गैर राजनैतिक संस्था के प्रमुख  विनोद यादव जी दिल्ली निवासी की अध्यक्षता में डोईवाला विधानसभा के शासकीय एवं अशासकीय इंटर कॉलेजों में उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में अपने विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 25 छात्र छात्राओं को एवं उनके शिक्षकों को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री  हीरा सिंह बिष्ट कार्यक्रम संयोजिका  रेखा बहुगुणा एवं सी0आई0पी0एल0 फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद यादव निवासी दिल्ली द्वारा 25 छात्रों को सम्मान के रूप में एक तोशीबा कंपनी का लैपटॉप लैपटॉप देकर सम्मानित किया

Also Read....  धस्माना ने किया कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए धुंआ धार प्रचार पार्षदों के साथ मेयर के लिए भी मांगे वोट

 

गया। कार्यक्रम बाला सुंदरी मंदिर ग्रामसभा कोटी मयचक के प्रांगण में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता संग्राम सैनिकों के आश्रितों विक्रम कृषाली, राजपाल सोलंकी यतीश भिडोला आदि को शाल एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान पर विनोद यादव जी ने प्रकाश डाला । इस शुभ अवसर पर पुरस्कृत होने वाले छात्र-छात्राएं जिनमें राजकीय इंटर कॉलेज थानों से कु0 मीनाक्षी सोलंकी, राजकीय इंटर कॉलेज बुल्लावाला से अंजली रावत, डोईवाला से नाजिश प्रवीन, भोगपुर से सागर,सोडा सरोली से कु0 पायल, मियांवाला से कु0 सोनीया, बड़ोंवाला से कु0 काजल ,माजरिग्रन्ट से कु0 काजल, दूधली से कु0प्रिया चौहान ,इठारना से कु0पूजा खत्री, धारकोट से कु0 काजल व अन्य सभी को लैपटॉप देकर विनोद यादव जी ने सम्मानित किया। इसके अलावा छात्रों के विद्यालयों के विशेष शिक्षक

Also Read....  खेल सुविधाओं के मामले में अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड : रेखा आर्य

 

अजय राजपूत प्रांतीय अध्यक्ष राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड ,रामचंद्र प्रजापति प्रवक्ता हिंदी, अमित वर्तवाल, यशपाल सिंह कैंतूरा, शीशराम वलोधी, रणधीर सिंह आदि उनके छात्रों के प्रति समर्पण एवम निष्ठभाव के लिये स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्या वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती हेमा पुरोहित का विशेष योगदान रहा। इस शुभ अवसर पर गौरव चौधरी, मोहित उनियाल , मनीष यादव, अजय रावत , राहुल सैनी, मनोज नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य अश्वनी बहुगुणा, श्रीमती रेखा बहुगुणा ग्राम प्रधान कोटिमयचक, सी0पी0आई0एल0 संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता कमलेश तिवारी एवम उनकी पूरी टीम ने छात्र छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया । स्थानीय लोगों ने सी. आई.पी.एल.संस्था के प्रमुख श्री विनोद यादव जी को उनकी संस्था के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की । अच्छे कार्यों के लिए सम्मान स्वरूप विनोद यादव जी को गांव के सम्मानित जन द्वारा मोमेंटो देकर आभार व्यक्त किया।

Also Read....  पुष्कर नेगी: पहाड़ों के लिए समर्पित समाजसेवी और मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नाम

 

LEAVE A REPLY