बड़ी खबर उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी (उनपा)5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर पार्टी का प्राथमिक घोषणा पत्र जारी करेगा -डॉ. मुकेश पंत

651
देहरादून –  उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी (उनपा) द्वारा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर पार्टी का प्राथमिक घोषणा पत्र जारी किया जा रहा है। पार्टी देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से अपना घोषणा पत्र *उनपा की काजनीति-लक्ष्य अभ्युदय 2022*  जारी करेगी। इस अवसर पर पार्टी द्वारा देहरादून में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद *उत्तराखंड जनहित पैदल मार्च* का आयोजन किया जाएगा जो सुबह 11 बजे शहीद स्मारक से शुरू होकर
 उत्तरांचल प्रेस क्लब पर समाप्त होगा जहां दोपहर 1 बजे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मुकेश पंत एक पत्रकार वार्ता कर मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। पार्टी देहरादून से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी और 2022 में चुनाव लडने वाले कुछ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी करेगी। पार्टी के मीडिया प्रभारी और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओंकार सिंह कोली ने बताया है की उनपा 2022 में पहाड़वाड और नैतिकता को चुनाव का आधार बनाएगी और अपनी 11 भीष्म प्रतिज्ञाओं से उत्तराखंड का नवनिर्माण करेगी।
Also Read....  आदि गौरव महोत्सव 2024 का हुआ भव्य समापन लोक गायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा

LEAVE A REPLY