आरओबी के स्टाफ उत्तराखंड के स्वतंत्रता सेनानियों का रिकॉर्ड जुटा रहे

172

देहरादून-   उत्तराखंड के स्वतंत्रता सेनानियों का इतिहास आरओबी (रीजनल आउटरीच ब्यूरो) के फेसबुक पेज या ट्विटर पर पढ़ सकते हैं। इस पेज पर रोजाना एक स्वतंत्रता सेनानी की कहानी अपलोड की जाएगी। आरओबी के स्टाफ उत्तराखंड के स्वतंत्रता सेनानियों का रिकॉर्ड जुटा रहे हैं।
प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की सहायक निदेशक डॉ. संतोष आशीष ने सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत सरकार अमृत महोत्सव मना रही है। इसी के तहत उत्तराखंड के स्वतंत्रता सेनानियों का रिकार्ड जुटाया जा रहा है। जिनका रिकॉर्ड अभीतक कहीं पर नहीं है उनकी तलाश की जा रही है। ऐसे सेनानियों की एक कहानी रोजाना डिजिटल प्लेट फॉर्म आरओबी पर अपलोड की जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ऐसे लोगों को सम्मानित भी करेगी। डॉ. संतोष ने बताया कि भारत के अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों जिनके बारे में लोगों को कम जानकारी है। उनके बारे में आम जनता को एवं आने वाली युवा पीढ़ी को अवगत कराना विशेष उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को खानपुर हरिद्वार एवं 29 सितंबर को विकासनगर में मिनी आईओपी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए चित्रकला, गायन, नृत्य, रंगोली, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 23 एवं 24 को वसंत विहार स्थित कार्यालय में भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता किया जाएगा। इस अवसर पर ओम प्रकाश मौर्य, नत्थी सिंह नयाल, पीयूष उपस्थित रहे।

Also Read....  एसजेवीएन लिमिटेड ने 36वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया

LEAVE A REPLY