CM धामी द्वारा प्रदेश वासियों को स्वरोजगार से जोडते हुए आत्मनिर्भर बनाने हेतु होगा स्वरोजगार शिविर का आयोजन।

336

देहरादून –  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  द्वारा प्रदेश वासियों को स्वरोजगार से जोडते हुए आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रदेश के विभिन्न जनपदोें में स्वरोजगार शिविर आयोजित कर राज्यवासियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये गये हैं । जनपद देहरादून मंे 28 सितम्बर 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 से महिला आईटीआई प्रागंण में एक स्वरोजगार शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री के साथ ही माननीय मंत्रीगण एवं विधायकगणों का प्रतिभाग किया जाना प्रस्तावित है।

Also Read....  भाजपा से पंजाबी एवं सिख समाज का मोहभंग !

उक्त परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने जनपद के महिला आइटीआई प्रांगण में मेगा स्वरोजगार प्रोत्साहन शिविर की तैयारियो के  सम्बन्ध में शिविर के नोडल अधिकारियों एवं सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये । उन्होंने शिविर मंें विभिन्न विभागों स्टाॅल लगाने तथा भारतीय  स्टेट बैंक , पजांब नैशनल बैेक , उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक , बैंक आॅॅफ बडौदा , को-आपरेटिव बैेक प्रतिभाग करंेगे जो कि अपने यहाॅ संचालित योजनाओं एवं स्वरोजगार हेतु ऋण आदि के सम्बन्ध में पात्र व्यक्तियों को जानकारी देते हुए लाभान्वित करेंगंे ।

Also Read....  समग्र विकास के लिए जरूरी है ट्रिपल इंजन सरकार

उन्होंने  संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि जिन विभागों के स्टाॅल लगाए जा रहे हैं वे स्टाॅल पर ऐसे अधिकारियों / कार्मिकों को तैनात करे जिन्हें अपने विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओे की सम्पूर्ण जानकारी हो तथा जो स्टाॅल पर आने वाले व्यक्तियों /प्रतिभागियों  का संतुष्टिपूर्वक समाधान करतें हुए आॅनलाइन एवं मेन्युअल  आवेदन की प्रकिया को पूर्ण करा सके । उन्होंने स्वरोजगार शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ ही की जाने वाली सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये ।

Also Read....  भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के रोड शो में उतरा जन सैलाब

 

LEAVE A REPLY