कोटद्वार – उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षकों ने अपने विभिन्न मांगों के लिए कोटद्वार स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित कर तहसील स्तर पर महासंघ का गठन किया गया , इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारी शिक्षक लगातार अपने न्याय उचित मांगों के लिए कई बार सरकार के सामने अपनी बात रख चुके हैं परंतु सरकार द्वारा उसे नजरअंदाज कर दिया जाता है, सरकार के इस उदासीन रवैए के कारण शिक्षक कर्मचारियों को आपने मांगों को मनवाने के लिए महा संघ का गठन करने के लिए बाध्य होना पड़ा, इसी के तहत कोटद्वार स्थित कार्यालय में बड़ी मात्रा में अधिकारी कर्मचारी शिक्षकों ने बैठक कर तहसील स्तर पर महासंघ का गठन किया है, इस अवसर पर महासंघ के गढ़वाल संयोजक श्री सीताराम पोखरियाल, प्रधानाचार्य परिषद से श्री धर्मपाल सिंह बिष्ट, दीनदयाल भारद्वाज, राजकीय शिक्षक संघ से मनमोहन सिंह चौहान जिला मंत्री, मुकेश रावत, अब्बल सिंह रावत, आशीष खर्कवाल, डबल सिंह, राजेंद्र भंडारी, रतन सिंह बिष्ट, विजेंद्र बिष्ट, परितोष रावत, रतन सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, भास्कर भारद्वाज, जयकृत नेगी, वरदान,
माध्यमिक शिक्षक संघ से श्री महावीर सिंह बिष्ट, सेवायोजन विभाग से संतन सिंह रावत, राजस्व विभाग से प्रवीन रावत, राकेश नेगी कृषि विभाग से सरदार नरेश, डॉ योगेश रुवाली, महक सिंह कल्पना चौहान परिवहन विभाग से यशपाल सिंह उद्यान विभाग से गोपीचंद अन्य कई विभागों के कर्मचारी शिक्षक उपस्थित थे।
बैठक के बाद कार्यकारिणी का गठन किया गया।
मुख्य संयोजक-संतन सिंह रावत
अध्यक्ष-मुकेश रावत
उपाध्यक्ष पुरुष-यशपाल सिंह
उपाध्यक्ष महिला-कल्पना चौहान
सचिव-प्रवीन रावत
संयुक्त सचिव-गोपीचंद
संगठन मंत्री-महक सिंह
कोषाध्यक्ष-डॉ योगेश रूवाली
सर्वसम्मति से चुने गई
इसी क्रम में महासंघ कल संगठन के शीर्ष नेतृत्व के आदेश के अनुसार तहसील परिसर में ठीक 3:00 बजे गोल्डन कार्ड शासनादेश की प्रतियो को दहन कार्यक्रम आयोजित करेगा।