देहरादून से बड़ी खबर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम का उल्लंघन करने वाले 27 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही

537

देहरादून  –   देहरादून  जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी के द्वारा मकान मालिकों द्वारा किराएदार का सत्यापन ना करने पर पुलिस अधिनियम के तहत नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध करवाई हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में * पुलिस अधीक्षक नगर महोदया* व *क्षेत्राधिकारी नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदय* के नेतृत्व में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व प्रभारी निरीक्षक कैंट* द्वारा अपनी

Also Read....  उत्तराखण्ड पुलिस और बजाज फाइनेंस ने रूड़की में डिजिटल धोखाधड़ी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया

टीमों के साथ कोतवाली नगर व कैंट क्षेत्र के लगते हुए *बिंदाल पुल और बिंदाल बस्ती क्षेत्र* मे किरायेदार सत्यापन अभियान चलाने के संबंध में आज दिनांक *12/10/2021* को *प्रातः 4:30 बजे क्षेत्राधिकारी नगर महोदय* द्वारा बिंदाल पुल पर समस्त पुलिस बल ( *कोतवाली नगर, कोतवाली कैंट, महिला पीएससी, पुरुष पीएसी, चीता कर्मचारीगणो* ) को भली-भांति ब्रीफ किया गया, तथा *उत्तराखंड पुलिस अधिनियम* के नियमों का *सख्ती से पालन* कराने के *दृष्टिगत* 6 टीमें

Also Read....  Indo-Norwegian Information and Cultural Forum Honors Padma Shri Dr. Sanjay in Oslo

गठित की गई। सत्यापन के दौरान टीमों द्वारा *180 मकान* मालिक को चैक किया गया। जिसमें से *27 मकान मालिकों द्वारा* अपने मकान में रहने वाले किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया गया था। जिस कारण किरायेदारों का सत्यापन ना करने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध *उत्तराखंड पुलिस एक्ट* के तहत कार्रवाई की गई।
===================
*निम्न जगहों पर चैकिंग*
*करवाई की गई*

Also Read....  राष्ट्रीय लोक अदालत के फैसला नही मान रहा बैंक, यूनियन बैंक के प्रबन्धक पर डीएम सविन बंसल ने दिए आपराघिक कार्यवाही के निर्देश

1 – *बिंदाल बस्ती बिंदाल पुल*

*सभी टीमों द्वारा कुल निम्न कार्रवाई की गई*

*मकान मालिक द्वारा किराएदार का सत्यापन ना कराने पर 27 व्यक्तियों के खिलाफ चालान की कार्यवाही व 2 लाख 70 हजार का जुर्माना किया गया*

*कुल चालनो की संख्या 27*

LEAVE A REPLY