बिग ब्रेकिंग ग्राम सुकना,रामगढ़ में मलबे में दबे 9 लोग, SDRF व NDRF ने चलाया संयुक्त सर्च एन्ड रेस्क्यू आपरेशन

260

 

नैनीताल  – SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा ग्राम सकुना, रामगढ़ नैनीताल में एक मकान में मलबे में 9 लोगों के दबे होने की सूचना पर घटनास्थल पर सर्चिंग की जा रही है।

Also Read....  उत्तराखंड सरकार और आइसलैंड की कंपनी VERKIS के मध्य संपादित हुआ भूतापीय ऊर्जा के अन्वेषण और इसके विकास से संबंधित MoU

एसडीआरएफ ,जिला पुलिस व एनडीआरएफ द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चला कर दो डेड बॉडी रिकवर कर ली है ।7 लोग लापता हैं ।

LEAVE A REPLY