भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान को लागू करने के लिए बालाजी सेवा संस्थान का चयन

166

देहरादून –  भारत सरकार “तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थानों (ToFEI)” के लिए दिशानिर्देश संस्थानों को तम्बाकू मुक्त बनाये जाने हेतु आज दिनाक 26.10.2021 को एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर कार्यक्रम का आयोजन बालाजी सेवा संसथान द्वारा जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ देहरादून के सहयोग से आयोजन किया गया उक्त कार्यशाला में देहरादून के ६ विकासखण्डों के ४ मास्टर ट्रेनरस को ट्रेनिंग दे गयी जिसमें देहरादून जनपद के केंद्रीय विद्यालय संगठन और श्री गुरु राम राय स्कूलों के शिक्षक भी उपस्थित रहे I
कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉक्टर मनोज उप्रेती, मुख्या चिकत्सा अधिकारी एवं डॉक्टर सी स रावत अतिरिक्त मुख्या चिकत्सा अधिकारी द्वारा कियI I

Also Read....  पूर्व सैनिकों की पहल अतुल्य गंगा द्वारा महाकुंभ 2025 के उपलक्ष्य में साइक्लोथॉन का आयोजन

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत, भारत सरकार ने युवाओं में तंबाकू के बढ़ते उपयोग को नियंत्रित करने के लिए कई प्रगतिशील कदम उठाए हैं। सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 (कोटपा) देश में तंबाकू के खतरे को दूर करने के उद्देश्य से एक व्यापक कानून है। यह कानून किसी शैक्षणिक संस्थान के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध और नाबालिगों को और उनके द्वारा बिक्री पर प्रतिबंध का भी प्रावधान करता है। इस अधिनियम के प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु तथा शैक्षणिक संस्थानों में तंबाकू नियंत्रण गतिविधियो के लिए, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने 9 बिन्दुओ सहित “तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थानों (ToFEI)” के लिए दिशानिर्देश विकसित किए हैं, जिनका संपूर्ण भारत के शैक्षणिक संस्थानो द्वारा पालन किया जाना है।

Also Read....  भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के रोड शो में उतरा जन सैलाब

देश के प्रतिष्ठित संस्थानों, सलाम मुंबई फाउंडेशन (एसएमएफ) और नरोत्तम शेखसरिया फाउंडेशन ने उत्तराखंड के देहरादून जिले में तंबाकू मुक्त स्वास्थ्य बाल कार्यक्रम के अंतग्रत भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान को लागू करने के लिए बालाजी सेवा संस्थान का चयन किया है।

Also Read....  हर पदक विजेता के नाम पर लगेगा पौधा : रेखा आर्या

LEAVE A REPLY