ब्रेकिंग हर्रावाला स्टेशन पर फिल्मी अंदाज में युवक ने किया सुसाइड का प्रयास।

503

Dehradun –  देहरादून से आज की बड़ी खबर। हर्रावाला स्टेशन पर फिल्मी अंदाज में युवक ने किया सुसाइड का प्रयास।  युवक ने हर्रावाला से देहरादून की ओर जा रही ट्रेन की चेन खींच कर ट्रेन रोकी और फिर उसके बाद ट्रेन के ऊपर चढ़कर बिजली की तारों को छू कर सुसाइड को अंजाम देने का प्रयास किया। मौके पर ट्रेन चालक और टीटी ने युवक को हर्रावाला पुलिस कर्मियों की सहायता से नीचे उतारा। हर्रावाला पुलिसकर्मियों का कहना है कि युवक का शरीर बिजली की तारों से झुलस गया है। उसे कॉर्नेशन ले जाया गया है।

Also Read....  होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने लॉन्च किया नया 2025 एक्टिवा ‘Scooter bole toh Activa’

LEAVE A REPLY