ब्रेकिंग कई राज्यो में बड़े वाहन (ट्रक, डम्फर) चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार,

524

Dehradun  –  पटेलनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कई राज्यो में बड़े वाहन (ट्रक, डम्फर) चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 सदस्यो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तो के कब्जे से आईएसबीटी से चोरी किया गया बड़ा डम्फर (12 टायरा), घटना में प्रयुक्त कार मारुति ब्रेज़ा, 01 मोबाइल फ़ोन किया बरामद।*

*घटना का विवरण:-* दिनांक 05/11/2021 को वादी श्री विशाल सिह पुण्डीर निवासी म0नं0-328 पण्डितवाडी थाना कैन्ट जनपद देहरादून ने थाना पटेलनगर पर दिनांक-04-11-2021 की रात्रि मे उनका वाहन डम्पर सं0- यूके-07-सीबी-2931 (12 टायरा) को बिग बाजार मॉल के सामने खाली प्लॉट आईएसबीटी से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे दिया गया । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर मे मु0अ0सं0-577/21 धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी आईएसबीटी उ0नि0 श्री जयवीर सिह के सुपुर्द की गई ।
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्री जन्मेजय खण्डूरी द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण हेतु आदेश-निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर श्री हिमांशु वर्मा के निकट प्रयवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिह चौहान कोतवाली पटेलनगर द्वारा स्वंय के नेतृत्व मे 03 पुलिस टीमे गठित की गई। प्रथम टीम को घटना से पूर्व अभियुक्त गणो के घटना स्थल पर पंहुचने से सम्बन्धित सीसीटीवी फुटेज को देखने, अभियुक्त गणो की मूवमेन्ट को चैक करने, पूर्व मे घटित वाहन चोरी की घटना मे प्रकाश मे आये अभियुक्तगणो का सत्यापन करने एवं सन्दिग्धों से पूछताछ करने हेतु नियुक्त किया गया एवं दूसरी टीम को घटना के पश्चात डम्पर को चोरी कर ले जाने वाले मार्गाे मे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक करने व तीसरी टीम को एडवान्स कार्य हेतु गैर राज्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि राज्यो हेतु रवाना किया गया।

*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही :-*

Also Read....  हर पदक विजेता के नाम पर लगेगा पौधा : रेखा आर्या

पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण व माल बरामदगी एंव आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सूचना तन्त्र मजबूत करते हुए कडी मेहनत से कार्य कर घटनास्थल के आसपास व आने-जाने वाले मार्गाे पर लगे कुल 248 सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तो पाया गया कि घटना की तिथि 04/05-11-2021 की रात्रि मे अभियुक्त गणो द्वारा चोरी किया गया डम्पर डम्पर सं0-यूके-07- सीबी-2931 (12 टायरा) को बिग बाजार के सामने खाली प्लॉट से चोरी कर आशारोडी, मोहण्ड, छुटमलपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ मार्ग से होते हुए दिल्ली ले जाया गया जहाँ पर अभियुक्तगण चोरी किये डम्पर को समय-समय पर विभिन्न स्थानो पर ले गये। पुलिस टीम द्वारा सघनता से घटना से पूर्व व घटना के पश्चात के सीसीटीवी फुटेज को चैक करने पर पाया कि घटना स्थल पर घटना से पूर्व एक वाहन कार का मूवमेन्ट देखा गया तथा घटना के पश्चात चोरी के डम्पर से आगे लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर उक्त कार जाना पाया गया पुलिस टीम द्वारा कार व डम्पर का पीछा करते हुए दिनांक-09-11-2021 की रात्रि मे डीडीए जनता फ्लैट के पास जसौला शाहीन बाग ओखला दिल्ली से 02 अभियुक्त गणो महबूब अली व तेजेन्द्र को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी किया गया डम्पर सं0-यूके-07-सीबी-2931 (12 टायरा) घटना मे प्रयुक्त वाहन मारुती ब्रीजा कार सं0- यूपी-82-एके-2783 व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया ।

*पूछताछ का विवरण :-*

पूछताछ मे गिरफ्तार किये गये अभियुक्त महबूब अली व तेजेन्द्र ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व मे कई राज्यों मे बडे वाहनों (डम्पर, ट्रक) की चोरी की घटना को अंजाम दिया है । उनके ऊपर उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों वाहन चोरी के कई मुकदमें पंजीकृत है । दिनांक-04-11-2021 को वह आईएसबीटी व उसके आस-पास के क्षेत्र में खडे डम्फरों को चोरी करने के लिए अपने एक अन्य साथी जिषान पुत्र यामीन निवासी सिकन्दर पुर जिला सम्भल उत्तर प्रदेश के साथ मारुती ब्रिजा कार सं0-यूपी-82-एके-2783 मे आये थे उनके द्वारा आईएसबीटी व अन्य स्थानो मे खडे डम्परों की रैकी की गई व मौका देखकर मास्टर की (चाबी) से आईएसबीटी बिग बाजार के सामने खाली प्लॉट मे खडे डम्पर सं0-यूके-07-सीबी-2931 (12 टायरा) को स्टार्ट कर चोरी किया। उसके पष्चात चोरी किये गये डम्फर को जिशान व महबूब लेकर आये तथा तेजेन्द्र आगे-आगे पुलिस चैकिंग को देखते हुए लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर चलता रहा । डम्पर को हम पीरगढी दिल्ली मे बेचने की फिराक मे खरीददार की तलाश कर रहे थे । हमारे द्वारा पुलिस से बचने के लिए डोंगल से वाई-फाई के माध्यम से मोबाइल फोन कनैक्ट कर व्हट्सअप काल द्वारा आपस मे बात-चीत की जाती थी ।

Also Read....  हर पदक विजेता के नाम पर लगेगा पौधा : रेखा आर्या

गिरफ्तार अभियुक्त गणो से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे तीनो दिनांक 10/11-10-2021 की रात्रि को विकासनगर देहरादून मारुती बलीनो कार सं0- यूपी-25-बीवाई-8883 मे आये थे जिनके द्वारा उक्त तिथि को विकासनगर से एक डम्पर सं0- यूके-07-सीवी-6010 (12 टायरा) चोरी कर उसे दिल्ली पीरगढी मे बेच दिया था । उक्त सम्बन्ध मे जानकारी करने पर पाया कि कोतवाली विकासनगर मे डम्पर चोरी के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0-450/2021 धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत है ।

*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-*

1- महबूब अली पुत्र दुले खाँ निवासी कस्बा सरसी साधक सराया थाना नकासा उत्तर प्रदेश उम्र 48 वर्ष ।
2- तेजेन्द्र पुत्र बाबू लाल निवासी मण्डल थाना अस्मोली जिला सम्भल उत्तर प्रदेश उम्र-32 वर्ष ।

*वाँछित अभियुक्त:-*
1-जिशान पुत्र यामीन निवासी सिकन्दरपुर जिला सम्भल उत्तर प्रदेश।

*अभियुक्त गणो का आपराधिक इतिहास:-*

*अभियुक्त महबूब का आपराधिक इतिहास -*
1- मु0अ0सं0-577/21 धारा-379/411 भादवि थाना पटेलनगर देहरादून ।
2- मु0अ0सं0-450/2021 धारा-379 भादवि थाना विकासनगर देहरादून ।
3- मु0अ0सं0-269/2011 धारा 392/506/414 भादवि थाना मंगलौर जिला हरिद्वार ।
4- मु0अ0सं0-299/2011 धारा-307 भादवि थाना मंगलौर जिला हरिद्वार ।
5- मु0अ0सं0-300/2011 धारा-25 आर्म्स एक्ट थाना मंगलौर जिला हरिद्वार ।

Also Read....  हर पदक विजेता के नाम पर लगेगा पौधा : रेखा आर्या

(अभियुक्त महबूब को थाना धौलपुर राजस्थान से सम्बन्धित एक अभियोग मे 10 वर्ष की सजा होना पाया गया है जिसमे अभियुक्त डेढ माह पूर्व हाई कोर्ट से जमानत पर चल रहा है)

*अभियुक्त तेजेन्द्र का आपराधिक इतिहास -*
1- मु0अ0सं0-577/21 धारा-379/411 भादवि थाना पटेलनगर देहरादून ।
2- मु0अ0सं0-450/2021 धारा-379 भादवि थाना विकासनगर देहरादून ।

(इसके अतिरिक्त अभियुक्त गणो के विरुद्व थाना धौलपुर राजस्थान मे 01 अभियोग , थाना मनिटेर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश मे 01 अभियोग थाना फगवाडा जिला मुरादाबाद मे 01 अभियोग कोतवाली सीटी शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश मे 03 अभियोग , जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश मे 01 अभियोग , थाना नरौरा जिला बुलन्दशहर मे 03 अभियोग होना पाया गया है जिसकी विस्तृत जानकारी की जा रही ह )

*अभियुक्तगणों से बरामदगी का विवरण:-*
1- डम्पर सं0–यूके-07-सीबी-2931 (12 टायरा)
2- घटना मे प्रयुक्त वाहन -मारुती ब्रिजा कार सं0-यूपी-82-एके-2783
3- एक मोबाइल फोन-रेडमी

*निर्देशन/पर्यवेक्षण अधिकारी*

1-श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून
2-श्री अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून

*पुलिस टीम प्रभारी -*

प्रभारी निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिह चौहन, कोतवाली पटेलनगर देहरादून।

*टीम प्रथम:-*

1- व0उ0नि0 कुन्दन राम कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
2- कानि0 विनोद बचकोटी कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
3- कानि0 रणवीर प्रजापति कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
4- कानि0 पंकज मलासी कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।

*टीम द्वितीय:-*

1- उ0नि0 श्री जयवीर सिह चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
2- कानि0 श्रीकान्त ध्यानी कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
3- कानि0 बृजमोहन सिह रावत कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
4- कानि0 आशीष सिह नेगी कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
5- कानि0 राजीव कुमार कोतवाली पटेलनगर देहरादून।

*टीम तृतीय -*

1- उ0नि0 श्री योगेश दत्त कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
2- कानि0 रविशंकर झा कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
3- कानि0 हितेश कुमार कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
4- कानि0 संजय कुमार कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
5- कानि0 शमीम अहमद कोतवाली पटेलनगर देहादून ।

LEAVE A REPLY