Big News श्रीनगर – श्रीयंत्र टापू पर फंसे 02 युवक, SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू।

580

Srinagar / Garhwal –  19 नवम्बर 2021 को SDRF टीम को कोतवाली श्रीनगर से सूचना प्राप्त हुई कि श्रीयंत्र टापू श्रीनगर में कुछ लोग फंस गये है। जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF पोस्ट श्रीनगर से रोबिन कुमार के नेतृत्व मे रेस्क्यू टीम मय राफ्ट व आवश्यक उपकरण तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।

Also Read....  38वें राष्ट्रीय खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार की नई पहल

SDRF रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर ज्ञात हुआ कि उक्त टापू पर 02 लोग फंसे हुये थे। दोनो युवक, क्रमशः 1) बगवती सिंह उम्र 38 वर्ष व 2) मुकेश कुमार उम्र 40 वर्ष चमोली के रहने वाले है। अचानक नदी का जलस्तर अत्याधिक बढ़ जाने के कारण दोनो युवक टापू पर फंस गये।

Also Read....  खेल अधिकारियों ने मंत्री रेखा आर्या को ग्राउंड जीरो से की रिपोर्टिंग

SDRF टीम द्वारा राफ्ट की सहायता से उक्त युवकों का सकुशल रेस्क्यू किया।

SDRF पोस्ट श्रीनगर से रोबिन कुमार के नेतृत्व मे रेस्क्यू टीम में आरक्षी विकास कुमार, आरक्षी देवेन्द्र लाल, आरक्षी उपेन्द्र ईष्टवाल, आरक्षी देवेन्द्र पांडेय, इन्तजार अली , रविन्द्र सिंह व पैरामेडिक प्रवीन शामिल रहे।

Also Read....  बाड़ाहाट के विकास को लेकर किशोर ने जो वायदे किए वह सब मेरे : मुख्यमंत्री

LEAVE A REPLY