बड़ी खबर सीएम पुष्कर धामी करेंगे 22 नवम्बर को युवाओं ,महिलाओ और विभिन्न संगठनों से संवाद

257

Dehradun –  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी सोमवार 22 नवम्बर 2021 को प्रातः 10ः00 बजे मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बोधिसत्व कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर युवाओं, महिलाओं, और सामाजिक संगठनो के साथ ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के चंहुमुखी विकास हेतु निरंतर जन संवाद किया जा रहा है, जिससे पारिस्थिकी एवं आर्थिकी पर आधारित एक विकासी मॉडल बन सके।

Also Read....  मुख्यमंत्री धामी ने किया जौलजीबी मेले का शुभारंभ

नियोजन विभाग के निदेशक  मनोज पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंटर फ़ॉर पब्लिक पॉलिसी एंड डेवलपमेंट द्वारा संचालित संवाद श्रृंखला को बोधिसत्व कार्यक्रम के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार 22 नवम्बर को प्रातः 10ः00 बजे नियोजन विभाग के सौजन्य से मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा युवाओं, महिलाओं, और सामाजिक संगठनो के साथ ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से संवाद किया जाएगा।

Also Read....  बद्रीनाथ में स्थापित होगा उत्तराखण्ड का पहला Gas Insulated Substation (GIS)

LEAVE A REPLY