Big News बुजुर्ग दंपत्ति के साथ मारपीट कर लूट करने वाला शातिर अभियुक्त 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार लूट का माल बरामद।

212

Dehradun Vikas Nagar –  दिनाक 04.12.2021आवेदक  पंकज शर्मा पुत्र एन0पी0 ढौडियाल निवासी वार्ड नंबर 2 पोन्टा रोड हरबर्टपुर देहरादून में हाजिर थाना आकर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि रात्रि में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के घर में घुसकर वादी के पिता के साथ मारपीट कर घर से ज्वेलरी नगदी ,मोबाईल फोन चाकू की नोक पर वादी को गम्भीर चोटे पहुंचाकर लूट कर भाग गया है । उक्त संबंध में प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर *मु0अ0स0 505/21 धारा 394 आईपीसी* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियोग के शीघ्र अनावरण हेतु *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी महोदय विकासनगर के निकट एवं कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई ।
गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग के अनावरण हेतु क्षेत्र के संभावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये एवं पुराने चोरों का सत्यापन किया गया एवं मुखबिर मामूर किए तथा सुरागरसी पतारसी की गई, साथ ही सर्विलांस की मदद ली गई, मुखबिर की सूचना एवं सर्विलांस की मदद से आज अभियुक्त मुस्तकीम को लूट के माल के साथ ढकरानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया घटना मे प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया जिसके आधार पर अभि0 के विरुद्ध मु0अ0स0 506/2021 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभि0 से पूछताछ मे अभि0द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है और तथा उसके उपर मकान का दो लाख पचास हजार रुपये का कर्ज है । अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने वादी के घर को इसलिये चिन्हित किया था क्योंकि उसे पता था कि उस घर में मात्र बुजुर्ग दम्पत्ति रहते हैं तथा वो वहां पर पूर्व में लगभग छः सात माह पूर्व टाइल पत्थर का काम कर चुका था A अभि0 द्वारा पूछताछ के दौरान ढकरानी क्षेत्र दिनांक 11/12-10-2021 की रात्रि को पी0एन0बी0 शाखा मे हुए चोरी के प्रयास मु0अ0स0 442/2021 धारा 380/457/511 भादवि का अपराध कारित करना भी स्वीकार किया है । अभि0 समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
मुस्तकीम पुत्र पीरु निवासी ग्राम धर्मावाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0स0 89/2021 धारा 380/411 भादवि थाना विकासनगर
2.मु0अ0स0 442/2021 धारा 380/457/511 भादवि थाना विकासनगर
3.मु0अ0स0 505/2021 धारा 394/411 भादवि थाना विकासनगर
4. मु0अ0स0 506/2021 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर
*बरामदगी माल का विवरण*
1.एक कडा पीले धातु का
2.चार चूडियां पीली धातु की
3.एक मोबाईल फोन सैमसंग कम्पनी
4.लूटी गयी नगद धनराशी 2260/- रुपये
5.पीडित का आधार कार्ड
6.घटना मे प्रयुक्त एक अदद चाकू
7.घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 स्पलैण्डर बिना नम्बर
कुल कीमत लगभग 300000/- रुपये
*पुलिस टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह थाना विकासनगर
2.व0उ0नि0 मनोज नैनवाल
3.उ0नि0पंकज कुमार तिवारी
4.उ0नि0जयबीर सिह
5.उ0नि0विवेक भण्डारी
6.उ0नि0दीपक द्विवदी
7.कानि0646 प्रवीम कुमार
8.कानि01259 दीपक कुमार
9.कानि0482 त्रेपन सिह
10.कानि0454 मोनू कुमार
11.कानि0262 नवीन(sog)
12.कानि0जितेन्द्र (sog)

Also Read....  सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था

 

LEAVE A REPLY