बिग न्यूज़ हरिद्वार में सूटकेस में प्रेमिका की लाश, ले जाता प्रेमी को पुलिस ने धरा

792

देहरादून। रूड़की के पिरान कलियर क्षेत्र में एक युवक सूटकेस में प्रेमिका की लाश ले जा रहा था। होटल कर्मियों की मदद से पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार पिरान कलियर क्षेत्र में एक होटल में युवक-युवती रखे हुए थे। शाम 5:00 बजे दोनों मौजूद थे। रात 8:00 बजे युवक वहां से अकेले जा रहा था। युवक के हाथ में एक नीले रंग का सूटकेस था। जो उसे उठ नहीं पा रहा था। होटल कर्मियों ने यह देख लिया और संदेह होने पर पिरान कलियर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस की तलाशी ली। सूटकेस में युवती की लाश थी, जिसे देखकर हर कोई सहम गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक ने बताया कि दोनों ज्वालापुर हरिद्वार के रहने वाले हैं। दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं। उसने बताया कि युवती ने आत्महत्या की है और वह भी डूबने के लिए जा रहा था। पुलिस फिलहाल युवक से पूछताछ कर रही है। युवक ने अपना नाम गुलशेर बताया है और युवती का नाम काजल बताया है।

Also Read....  खेल सुविधाओं के मामले में अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड : रेखा आर्य

LEAVE A REPLY