ब्रेकिंग न्यूज़ शासन स्तर पर 07 आईएएस और 2 PCS अधिकारियों का तबादला।

316

देहरादून : शासन स्तर पर 7 आईएएस और 2 PCS अधिकारियों का तबादला ।

मयूर दीक्षित जिलाधिकारी उत्तरकाशी से चमोली भेजे गए।

नरेंद्र सिंह भंडारी को जिला अधिकारी चंपावत की कमान सौंपी गई।

अभिषेक रोहिल्ला नगर आयुक्त देहरादून से जिलाधिकारी उत्तरकाशी बनाया गया।

Also Read....  पारंगत कलावतों के सम्मान मे 8वीं बार द्रोणनगरी मे अद्वितीय अनुष्ठान के साथ मनाया जाएगा ( लोक विधा ) "जागर संरक्षण दिवस"

मंजुल गोयल जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से नगर आयुक्त देहरादून मनाया गया।

IAS रंजना को प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम हटाकर
परियोजना निदेशक शहरी क्षेत्र विकास की जिम्मेदारी दी गई।

Also Read....  मुख्यमंत्री धामी ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून-बेंगलुरु हवाई सेवा का किया शुभारंभ

विनीत तोमर जिलाधिकारी चंपावत से हटाकर प्रबंधन निदेशक परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी गई।।

धीराज सिंह गबर्याल जिलाधिकारी नैनीताल के साथ साथ प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभात सौंपा गया।

Also Read....  Indo-Norwegian Information and Cultural Forum Honors Padma Shri Dr. Sanjay in Oslo

PCS
हेमंत कुमार वर्मा अपर जिलाधिकारी चमोली से हटाकर अपर जिलाधिकारी चंपावत भेजा गया ।

शिवचरण द्विवेदी अपर जिलाधिकारी चंपावत से हटाकर चमोली भेजा गया

LEAVE A REPLY