बड़ी खबर पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए निम्न उपनिरीक्षकों के तबादले।

958

देहरादून : पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा निम्न उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानो पर किया गया।

1- उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह को कोतवाली पटेल नगर से प्रभारी आईएसबीटी पुलिस चौकी भेजा गया।

Also Read....  असहाय;निर्धनों की दशा और दिशा बदलते जिला प्रशासन के त्वरित फैसले; बिन मां की 03 निर्धन बेटियों काजल ;रागनी; प्रीति को स्कूल में दाखिला

2- उपनिरीक्षक पंकज कुमार को कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी बाजार विकासनगर भेजा गया।

3- उपनिरीक्षक विवेक भंडारी को चौकी प्रभारी बाजार विकास नगर से थाना राजपुर भेजा गया।

Also Read....  सीएम धामी ने साहित्यकारों को उत्तराखंड दीर्घकालीन साहित्य सेवी सम्मान से सम्मानित किया

LEAVE A REPLY