पुराने प्राइमरी विद्यालय का जीर्णोद्धार कराएंगे मोरारी बापू

467

Gujarat – पूरा देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। सोमवार को देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी सिलसिले में आज तलगाजरडा गांव की प्राइमरी स्कूल में कथावाचक पूज्य मोरारी बापू के कर कमलों द्वारा ध्वज वंदन किया गया।
बता दें कि इन दिनों पूज्य बापू का मौन व्रत चल रहा है लेकिन आज के इस कार्यक्रम के दौरान बापू की सूचना पर जयदेव भाई ने महत्व की बात गांव के लोगों के समक्ष रखी । उन्होंने कहा कि गांव में एक पुरानी स्कूल है जिसको बापू की और से नवनिर्मित की जाएगी । बताया कि आज से करीब 70 साल पहले मोरारी बापू इसी स्कूल में पढ़ा करते थे । श्री चित्रकूट धाम ट्रस्ट एवं राम कथा के फ्लावर्स के अनुदान से ये प्राईमरी स्कूल नवनिर्मित की जाएगी। वर्तमान में इस स्कूल का इस्तेमाल बेटियों की शिक्षा के लिए हो रहा है । नए छह कमरों का निर्माण किया जाएगा ।
जयदेव मांकड ने बापू द्वारा कराए जा रहे कार्यो पर आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY