Dehradun – आज लाल बहादुर शास्त्री अकादमी मसूरी ट्रेनिंग के लिए प्रशिक्क्षुओं का आगमन प्रारंभ हो गया । इसी कड़ी में यूपीएससी 2021 टॉपर श्रुति शर्मा भी पहुंची थी । एलबीएस एकेडमी पहुंचने से पहले उनका देहरादून एवं मसूरी में अनेक स्थानों पर उनके फैंस द्वारा स्वागत किया गया । युवाओं में काफी लोकप्रिय हो चुकी श्रुति शर्मा ने युवाओं को सफलता के टिप्स भी दिए ।
श्रुति शर्मा आज आपने परिवार के साथ मसूरी ट्रेनिंग ज्वाइन करने पहुंची थी । श्रुति शर्मा ने बताया कि यूपीएससी परीक्षा कि सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितनी निष्ठा और समर्पण के साथ सही दिशा में सतत तैयारी कर सकते हैं ।
श्रुति ने अपनी सफलता के पीछे अपने परिवार जन मुख्यतः अपनी माता एवं पिता का उन पर विश्वास और प्रयास दोनों को श्रेय दिया। श्रुति के पिता श्री सुनील दत्त शर्मा ने बताया कि श्रुति एक मेधावी छात्र आ रही है और बचपन से ही उसको हर जगह केवल प्रथम आने की ही चाहत रहती थी अपने लक्ष्य के लिए सतत प्रयास करना उनकी सफलता का मुख्य कारण है । श्रुति के साथ आए उनके परिवारजनों ने बताया कि वह सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है उनका कठिन परिश्रम ही उनकी सफलता का कारण है ।
श्रुति शर्मा ने देहरादून एवं मसूरी में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान युवाओं को किस प्रकार आगामी परीक्षाओं के लिए तैयारी करनी चाहिए आदि बिंदुओं को बहुत सहजता के साथ युवाओं का मार्गदर्शन किया ।