Dehradun – रक्षाविहार स्थित दून वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर मनीष रावत (ओलम्पियन), उत्तराखंड पुलिस द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने शारीरिक शिक्षक हेमन्त थापा एवं रमा खरोला के निर्देशन में फुटबॉल, बैडमिंटन, खो-खो, ट्रैक एण्ड फील्ड आदि में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन मनदीप डंग, निदेशिका वीना कालिया, एकेडेमिक को-ओर्डिनेटर वीना गुप्ता, अंजू वर्मा, एक्टिविटी को-ओर्डिनेटर वन्दना नारंग आदि ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया।
दून वर्ल्ड स्कूल में सम्पन्न वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के परिणाम
100 मीटर (बालिका जूनियर) : प्रथम – अमृता, द्वितीय – अनन्या, तृतीय – कुनिका
100 मीटर (बालक जूनियर) : प्रथम – अर्श, द्वितीय फरमान, तृतीय – कृष्णा
100 मीटर (बालिका सीनियर) : प्रथम – भूमिका, द्वितीय – वंशिका, तृतीय – आरुषि
100 मीटर (बालक सीनियर) : प्रथम – दीपक, द्वितीय – अमृत, तृतीय – आरव
इंटर हाउस फुटबाल (बालक) : विजेता – (टोपाज हाउस), उपविजेता – (सफायर हाउस)
इंटर हाउस फुटबाल (बालिका) : विजेता – (सफायर हाउस), उपविजेता – (एमेराल्ड हाउस)
इंटर हाउस खो-खो (बालिका) : विजेता – (टोपाज हाउस)
इंटर हाउस खो-खो (बालक) : विजेता – (रूबी हाउस)
इंटर हाउस बैडमिंटन (बालिका) : विजेता – (एमेराल्ड हाउस)
इंटर हाउस (बालक) : उपविजेता – (टोपाज हाउस)
सफायर हाउस ने 510 अंक लेकर ओवर ऑल चैम्पियन की ट्रॉफी प्राप्त की। टोपाज हाउस 500 अंकों के साथ द्वितीय, रूबी हाउस 490 अंकों के साथ तृतीय तथा एमेराल्ड हाउस 480 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने विजेताओं को बधाई देते हुए सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
स्कूल प्रधानाचार्य सन्तोष कोटियाल ने मुख्य अतिथि तथा उपस्थित पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया।