अस्पताल में ड्यूटी के दौरान नशे में होने पर चिकित्सक की सेवा समाप्त – डा. आर. राजेश कुमार

362

देहरादून –  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में तैनात संविदा चिकित्साधिकारी का ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सेवा समाप्त कर दी गई है। चिकित्साधिकारी की सेवा समाप्ति का आदेश सचिव (प्रभारी) स्वास्थ्य व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डा. आर. राजेश कुमार द्वारा जारी किए गए हैं।
अपने आदेश में डा. आर. राजेश कुमार ने कहा है कि विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से संज्ञान में आया है कि रायपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संविदा चिकित्साधिकारी डा. दिनेश चंद्र सेमवाल अपनी ड्यूटी के दौरान 30 अक्टूबर को नशे की हालत में पाए गए, जो कि चिकित्सकीय लापरवाही को दर्शाता है। एक चिकित्सक ककके द्वारा अपनी ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में मरीजों को देखना अपने कत्र्तव्यों का उल्लंघन है और मरीजों को जान-माल का खतरा भी उत्पन्न हो सकता है। यह चिकित्सकीय लापरवाही स्वास्थ्य विभाग के लिए अत्यंत चिंतनीय विषय है। चिकित्सक की इस कार्यप्रणाली से स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल हो रही है। डा. दिनेश चंद्र सेमवाल की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं।

LEAVE A REPLY