गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने प्रसिद्ध गीत “रीति रिवाज” का वीडियो का किया विमोचन

700

Dehradun – राजधानी देहरादून के प्रेस क्लब में एक प्रेस सभा अयोजित की गई जिसमें गढ़रत्न  नरेंद्र सिंह नेगी के द्वारा उत्तराखंड के युवा गायक अंकित चखवांन के प्रसिद्ध गीत *रीति रिवाज* का वीडियो विमोचन किया गया, मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे गढ़रत्न श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी ने अंकित चखवांन व् उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए उनके इस प्रयास की सराहना की, साथ ही कार्यकर्म में अति वशिष्ठ अतिथि के तौर पर जय कृष्ण गॉड व् वशिष्ठ अतिथि के तौर पर निर्माता-निर्देशक नरेंद्र रौथाण, अमित बी कपूर उपस्थित रहे,

Also Read....  मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने जोवाई में छठे मेघालय गेम्स, 2025 का उद्घाटन किया


इस गीत की खास बात है कि यह गीत पहाड़ की छोटी-छोटी घटनाओं पर को आधार बनाकर लिखा गया है व पारंपरिक तीज त्योहारों पर होनी वाले आकर्षण पर बनाया गया है।
इस रीति रिवाज गीत के वीडियो में अभिनय किया है अजय सोलंकी व् रविता शाह ने इस गीत में संगीत दिया है संजय राणा ने,गीत का छायांकन किया है विजय नौटियाल व राधे नौटियाल ने, प्रोड्यूसर हैं, मुरारी गौड़ व् उज्जवल गौड़ इस गीत को पहाड़ी म्यूजिक जंक्शन के बैनर तले लांच किया गया है।
इस अवसर पर मनोज सागर, बबली उनियाल सकलानी, , कुलदीप जसवान, इत्यादि कई जाने-माने कलाकार, गीतकार व संगीतकार शामिल रहे

Also Read....  होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने लॉन्च किया नया 2025 एक्टिवा ‘Scooter bole toh Activa’

 

LEAVE A REPLY