वीरभद्र वेलफेअर सोसायटी ने प्रथम दिव्यांग अर्न्तराष्ट्रीय राइड में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभागी  दिग्विजय सिंह का किया स्वागत दी अग्रिम शुभकामनाएं

297

Dehradun –  सामाजिक संस्था वीरभद्र वेलफेअर सोसायटी के द्वारा प्रथम दिव्यांग अर्न्तराष्ट्रीय राइड में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभागी  दिग्विजय सिंह का स्वागत सम्मान कर उन्हें इस प्रतियोगिता (Ride for Unity ) जो कि 22 नवम्बर 2022 से नई व दिल्ली से शुरू होकर नेपाल की राजधानी काठमाण्डु तक होगी । इस दिव्यांग राइड के लिए उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं दी गई । दिग्विजय सिंह  मोटर स्पोटस में दो बार इण्डियन रिकार्ड होल्डर एवं तीन बार के इण्डिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हैं। हमारी संस्था, वीरभद्र वेलफेअर सोसायटी के माध्यम से दिग्विजय सिंह जी को इस अन्तरा- राष्ट्रीय दुपहिया राइड के लिए प्रायोजित किया गया ।

Also Read....  धामी सरकार में पिछले तीन सालों में सरकारी सेवाओं में युवाओं को मिली 17 हजार से अधिक नौकरियां, आज 1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र

आज इस प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से हम अपनी regd संस्था वीरभद्र वेलफेअर सोसायटी की शुरुआत कर रहे हैं।

आज के इस सम्मान कार्यक्रम में हमारी संस्था के

Also Read....  विधायक बृजभूषण गैरोला के प्रयासों से ग्रामीणों की 30 साल पुरानी सड़क की मांग पूरी, मिढ़ावाला में जल्द होगा सड़क निर्माण

अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र सिंह, सचिव अनिता शास्त्री, मुख्य सलाहकार श्री पुनम नौटियाल, संरक्षक श्री जगदीश लखेड़ा, अर्न्तराष्ट्रीय मोटर राइडर श्री दिग्विजय सिंह उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY