अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ, ने उत्तराखण्ड की प्रदेश कार्यकारिणी का किया विस्तार व राज्य सम्मलेन की घोषणा

441

देहरादून –  अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ पंजी.सं.-9742 के शाखा उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष, चौधरी सुनील राजौर व प्रधान महासचिव, श्री सतीश कुमार जी ने राष्ट्रीय महामंत्री वा उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी, श्री विशाल बिरला जी से अनुमोदन व स्वीकृति प्राप्त कर संघठन की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया ꠰ प्रेस क्लब, देहरादून में उत्तराखण्ड अध्यक्ष, चौधरी सुनील राजौर जी ने प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राजधानी देहरादून में हजारों सफाई कर्मियों के नेतृत्व में टाउन हाल, नगर निगम में 24-सितम्बर-2023 दिन रविवार प्रात: 10:00 बजे से “ राज्य स्तरीय सम्मलेन ” कराए जाने की घोषणा की ꠰ उन्होंने अवगत कराया की अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ न सिर्फ उत्तराखण्ड अपितु पुरे भारत वर्ष के सफाई मजदूरों व उनके आश्रितों के कल्याण हेतु प्रत्येक केन्द्रीय, राज्य, उपक्रमों के संघठित व असंगठित छेत्रों में पूर्ण निष्ठां के साथ पूर्ण वेग में कार्यरत है ꠰*

*इसी क्रम में प्रेस क्लब, देहरादून मे आयोजित वार्ता में उत्तराखण्ड के प्रधान महासचिव श्री सतीश कुमार जी ने अपने सम्बोधन में बताया की उत्तराखण्ड से कर्मठ, ईमानदार, व दबे कुचले वर्ग की बुलंद आवाज के रूप में हमारी प्रदेश कार्यकारिणी के प्रत्येक पदाधिकारी व सदस्य हमें भाई के रूप में मिलें हैं ꠰ प्रदेश कार्यकारिणी में उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार 51 सदस्यों की कार्यकारिणी का विस्तार निम्न प्रकार से किया गया है ꠰*

*{ संरक्षण व मार्गदर्शक मण्डल } में सरंक्षक -श्री करम राम जी, सह-सरंक्षक- श्री चमन लाल जी, कानूनी सलाहकार- एडवोकेट सचिन बेदी जी, श्रम सलाहकार- श्री संजय पुरोहित जी, सलाहकार- श्री रामसिंह बाल्मीकि जी, श्री रमेश चिनालिया जी, श्री योगेश पाल जी, श्री धर्मपाल घाघट जी, श्री श्याम सिंह “बंशी” जी संघ का दिशानिर्देशन समय समय पर करेंगे ꠰*
*{ उत्तराखण्ड प्रदेश कार्यकारिणी } में सफाई मजदूरों के कल्याणार्थ समर्पित सदस्यों में अध्यक्ष उत्तराखण्ड- चौधरी सुनील राजौर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- श्री राधेश्याम छाछर, कार्यकारी अध्यक्ष- श्री सुधीर कुमार टांक, प्रदेश उपाध्यक्ष- श्री राजेश कुमार पारचा, श्री घनश्याम बिरला, श्री राजू ढिंगिया, श्री राजेंद्र कुमार, श्रीमती अनुपमा टांक, श्री विजय पाल, श्री मनोज ढिंगिया, प्रधान महासचिव- श्री सतीश कुमार, महासचिव (संघठन)- श्री मनोज सिरसवाल, सह-सचिव (संघठन)- श्री राहुल चिनालिया, सचिव सुचना- श्री किरनपाल, सह-सचिव सुचना- श्री राजकुमार, सचिव मिडिया- श्री सुधीर कुमार चौहान, सयुंक्त सचिव- श्री सुरेश पॉल, सह-सयुंक्त सचिव- श्री सुरेश डोगरा, सचिव- श्री राकेश लवली, सह-सचिव- श्री राजू राजौरिया, प्रवक्ता- श्री प्रिन्स लोहट, सह-प्रवक्ता- श्री राहुल पुजारी, कोषाध्यक्ष- श्री अमर बेनीवाल, उप कोषाध्यक्ष- श्री संजय कुमार, लेखा परीक्षक /सचिव- श्री सोमपाल, उप लेखा परीक्षक- श्री एस.पी. सिंह, कार्यकारिणी सदस्यगण- श्री विनोद चैनवाल, श्री रोकी पारस, श्री निर्दोष भारती, श्री सोनू वाल्मीकि, श्री दीपक कुमार मेहरा, श्री संजीव कुमार, श्री प्रमोद कुमार, श्री शक्ति सिंह, श्रीमती ममता, श्रीमती सुनीता, श्रीमती छाया देवी, श्री हरीश मंचल, श्री सतीश वाल्मीकि, श्री अमर सिंह (प्रिंस), श्री परशु राम, श्री सुनील कुमार जी पुरे उत्तराखण्ड के दोनों मंडल, तेरह जिलों, समस्त नगर वा विभागीय शाखाओं में पदाधिकारियों व सदस्यों के पुनर्गठन कर उनको श्रम अधिनियमों, आदेशों व संविधान सम्मत कार्यवाही से सफाई मजदूरों के कल्याण में सदा अग्रसारित करेंगे ꠰*
*उत्तराखण्ड शाखा के प्रभारी एंव राष्ट्रीय महामंत्री श्री विशाल बिरला जी ने संघ के संस्थापक, आदरणीय राजपाल महरौलिया जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष- श्री करम सिंह “कर्मा” जी द्वारा स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाले, वंचित व पीड़ितों की मुखर आवाज के रूप में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ जैसा राष्ट्रीय संघठन मजदूरों को समर्पित करने हेतु ह्रदय भाव से आभार व्यक्त करते हुए, समस्त नव नियुक्त पदाधिकारियों को संघ परिवार में शामिल करते हुए सभी का फुल मालाओं से स्वागत किया ꠰*

Also Read....  बाड़ाहाट के विकास को लेकर किशोर ने जो वायदे किए वह सब मेरे : मुख्यमंत्री

*श्री विशाल बिरला जी ने अवगत कराया की पिछले अनेकों वर्षो से संघ उत्तराखंड में निरंतर कार्य कर रहा है एंव नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, छावनी परिषद्, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, उर्जा विभाग, ONGC, THDC, शिक्षा विभाग प्राइवेट सेक्टर के विभाग, सरकारी/ प्राइवेट बैंक, कम्पनी, फैक्टरी, होटल तथा असंगठित छेत्र के गृह सेवकों समेत हजारों की संख्या में सफाई मजदूर संघठन से जुड़े है व उन्होंने अपने अधिकारों की लड़ाई को जीता है ꠰ विगत किये गए कार्यों में गृह सेवकों हेतु ई रजिस्ट्रेशन बीमा सुविधा समेत, उत्तराखण्ड से मैला प्रथा समाप्त कराने समेत छ: हजार से अधिक मैन्युअल स्क्वेंजर्स का चिह्नीकरण, निकायों में गैर सरकारी सफाई कर्मियों का वेतन पांच सौ रूपये प्रतिदिन कराया जाना, कर्मियों का उपकरण व घुलाई भत्ता बढवाना, संघ व अन्य संघठनो के सम्मिलित प्रयासों से उत्तराखण्ड सरकार से सफाई कर्मियों के कल्याण हेतु डॉ. ललित मोहन रयाल कमेटी की सिफारिशों को लागू कराएँ जाने के प्रयास, नैनीताल बैंक में 8 से 30 वर्षो तक कार्यरत पार्ट टाइम स्वीपर्स को पक्का कराने की पॉलिसी बनवाना – पार्ट टाइम स्वीपर्स को क्लर्क/कैशियर पद पर परमोशन कराना, रेलवे व छावनी में वर्षो से शोषित आउट सौर्स कर्मियों को लाखो का कम्पन्शेशन दिलवाना, सरकारी विभागों में ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने के संकल्प समेत उन्हें ग्रेच्युटी, सवेतन अवकाश दिवस, बोनस, अवकाश पॉलिसी, जाब गारंटी, गाडी भत्ता, कर्मियों के उत्पीडन व शोषण को रोकने हेतु सार्थक प्रयास, सफाई कर्मियों के आश्रितों को शिक्षा-प्रशिक्षण-ऋण- रोजगार आदि छेत्रों में प्रयास किया जा रहा है ꠰*

Also Read....  खेल अधिकारियों ने मंत्री रेखा आर्या को ग्राउंड जीरो से की रिपोर्टिंग

*बिरला ने अवगत कराया की संघ वर्तमान में मुख्य रूप से निकाय के कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण कराए जाने हेतु, उत्तराखण्ड सरकार सीधी भर्ती के माध्यम से पर्यावरण पर्यवेक्षक/ पर्यावरण निरीक्षक पदों पर रोक लगाना, पूर्व में गठित ललित मोहन रयाल कमिटीयों की सिफारिशों को लागू कराना, हाई कोर्ट नैनीताल- उत्तराखण्ड में Writ Petition (PIL) No.80 of 2012 एंव Writ Petition(PIL) No- 93 of 2022 के आदेशो के क्रम में निकायों में कार्यरत समस्त पर्यावरण मित्रो/ पर्यावरण पर्यवेक्षकों ( सरकारी व गैर-सरकारी कर्मचारी गण) को एक माह का वेतन बोनस के रूप में दिलाया जाना, स्थानीय निकायों में सफाई व्यवस्था से जुड़े समस्त कर्मचारियों पर्यवारण मित्र, पर्यावरण पर्यवेक्षक, ड्राईवर, हेल्पर, लाइनमेन (सरकारी व गैर सरकारी) को साप्ताहिक अवकाश एंव अन्य अवकाश दिवसों में कार्यरत रहने के फलस्वरूप अतिरिक्त वेतन भुगतान दुगनी दर से कराया जाना, महिला कर्मचारियों के पदौन्नति के अवसर बढ़ाना, गैर सरकारी महिला कर्मियों को मातृत्व अवकाश / पुरुष कर्मियों को भी पितृत्व अवकाश, फील्ड कर्मियों को वाहन भत्ता दिलाया जाना, सफाई कर्मी से अन्य उच्च पदों पर परमोशन में मानकों का शिथलीकरण कराया जाना, ग्रुप इंश्योरेंस बंद होने से रिवालविंग फंड बनाकर समस्त मृतक कर्मियों के आश्रितों को तुरंत आर्थिक सहायता दिलाया जाना, मृतक आश्रित नियमावली में शिथलीकरण कर, वन टाइम सेटलमेंट व परिवार में अन्य सदस्य की नौकरी होने पर आश्रित की नियुक्ति कराया जाना, प्राइवेट सेक्टर (स्वास्थ, शिक्षा, फैक्ट्री, ऑफिस दुकान व घरों में कार्य करने वाले) के संघठित व असंघटित सफाई कर्मियों हेतु प्रदेश स्तर पर पॉलिसी बनाकर लागू कराया जाना आदि विषयों पर लगातार विभागीय अधिकारीयों, जिला अधिकारीयों, सचिव स्तर, मुख्यमंत्री स्तर, उत्तराखण्ड अनुसूचित जाती आयोग व राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के माध्यम से मुखर होकर संघर्षशील है ꠰ जल्द ही राज्य स्तरीय सम्मलेन के माध्यम से उत्तराखण्ड सरकार से सफाई मजदूरों की समस्याओं के निराकरण का आग्रह किया जायेगा ꠰*
*प्रभारी उत्तराखण्ड श्री विशाल बिरला ने यह भी बताया की उत्तराखण्ड राज्य में रेलवे स्टेशन देहरादून, छावनी परिषद क्लेमेंट टाउन, राजकीय दून मेडिकल कालेज, देह्राखास, विधानसभा उत्तराखण्ड भवन में, UJVNL ढकरानी तथा जिला आयुर्वेदिक एंव यूनानी कार्यालय देहरादून में सरकारी व आउट सोर्स कर्मियों का खुला आर्थिक व मानसिक उत्पीडन अधिकारीयों के संरक्षण में बड़ी पहुँच के ठेकेदार तथा अधिकारी अनैतिक आर्थिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से कर रहे हैं यही नहीं बल्कि महिला कर्मियों का यौन शोषण तक कार्यस्थल पर किया जाता है जिलाधिकारी, निदेशक वा सचिव स्तर पर भी अनेकों पत्राचार/ RTI/ स्मारक देने पर भी न जाने किस के दवाब में अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करते हैं संघ माह सितम्बर से अक्टूबर तक सड़क पर उतर कर इन अधिकारीयों व ठेकेदारों को बेनकाब करने का कार्य करेगा एक सफाई कर्मचारी के हक़ का पैसा खाना इन षड्यंत्रकारियों व उनके आश्रितों के लिए कदापि भी फलदायी नहीं हो सकता हैं संघठन ऐसे अधिकारीयों पर भी सरकारी धन में गबन, अमानत में खयानत, षड्यंत्र कर सरकारी दस्तावेजों में फेर बदल करना आदि सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने का कार्य करेगा उत्तराखण्ड राज्य में सफाई कर्मियों व उनके आश्रितों को न्याय दिलाने हेतु संघ का एक एक सदस्य संकल्पित एंव अविरल उनके हितार्थ सेवा में समर्पित है ꠰꠰*

Also Read....  कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल ने पार्षद प्रत्याशियों संग महारैली निकालकर दिखाई ताकत

*प्रेस वार्ता में श्री विशाल बिरला उत्तराखंड प्रभारी, श्री करम राम प्रदेश संरक्षक, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुनील राजौर् जी, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार टाँक जी, प्रदेश महा सचिव (संघठन) श्री मनोज सिरस्वाल जी, प्रदेश सलाहकार श्री योगेश पाल जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजय पाल जी,श्री राजेंद्र जी, श्रीमती अनुपमा टांक जी, श्री सुनील कुमार जी, सह- सचिव प्रदेश ऐंव सेंकडो साथी गण उपस्थित रहे।*

 

LEAVE A REPLY