नेहरू युवा केन्द्र देहरादून ने किया मेरी माटी मेरा देश कलश या़त्रा

149

देहरादून। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नेहरू युवा केन्द्र देहरादून (युवा कार्यक्रम एवं खेल मत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में जन भागीदारी से जन आदोलन द्वारा मिट्टी को नमन-वीरों का बंदन के अंतर्गत क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से सीडी बडकोटी में कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा की अगुवाई सामाजिक कार्यक्रता अवधेश कुमार शर्मा युवा क्लबों के सदस्यों द्वारा किया गया। क्षेत्रीय जनता युवाओं ने बढचढ कर हिस्सा लेते हुए कलश यात्रा के माध्यम से सभी ने घर-घर जाकर मेरी माटी मेरा देश के विषय में बताया और मिटृी एवं चावल एकत्रित किए।

Also Read....  मुख्यमंत्री से एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी विजेता महिला हॉकी टीम की सदस्य हरिद्वार निवासी मनीषा चौहान ने शिष्टाचार भेंट की।

अवधेश शर्मा ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोटी द्वारा पूर्व स्वतंत्रता दिवस पर कहें गए पंच प्रण के अंतर्गत 1 से 30 सितम्बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रत्येक गांव /वार्ड के हर घर से मिट्टी एवं चावल इकटृे किये जायेंगे जो स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों व गुमनाम नायकों की याद में बनाई जा रही अमृत वाटिका में श्र्रदांजलि के रूप में समर्पित होगी।

Also Read....  मुख्यमंत्री धामी के निर्णायक नेतृत्व में देहरादून शहर में विद्युत लाइनों के भूमिगतिकरण कार्यों ने पकड़ी रफ्तार

अविनाश कुमार सिह, जिला युवा अधिकारी ने कहा कि ग्राम स्तर से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का ब्लॉक, जिला व राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर समापन होगा जहॉ देशभर के 7500 ब्लॉक से कलशों में लाई गई मिट्टी से इंडिया गेट पर वार मेमोरियल के पास वीर शहीदों को श्रद्वांजलि स्वरूप वाटिका बनाई जाय।

Also Read....  सीएम पुष्कर धामी ने हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन किया।

LEAVE A REPLY