मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स देहरादून, उत्तराखंड में लेकर आ रहा है अपना पहला स्टोर

186

देहरादून। मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स देहरादून में खोलने जा रहा है अपना पहला स्टोर। शानदार कलेक्शंस की रेंज, उचित कीमतों, भव्य इंटीरियर, बेहतरीन माहौल और असाधारण ग्राहक सेवा के साथ, देहरादून स्टोर शहर के ज्वैलरी शौकीनों के दिलों को लुभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। देहरादून स्टोर मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स का उत्तराखंड में पहला और नॉर्थ इंडिया में 24वा स्टोर है।

Also Read....  उत्तराखंड के लिए विशेष पूंजीगत सहायता के रूप में केन्द्र से रू. 615 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार जताया

इस स्टोर में लगभग 30 हजार से अधिक डिज़ाइन प्रदर्शित किए गए है, जिनमें सोने, हिरे, पोल्की, ऐंटीक, बहुमूल्य रत्नों, वगैरह से बनी ज्वैलरी आपको खास तौर पर देखने को मिलेगी।

Also Read....  बड़ी खबर प्रशासन की एन्ट्री ही सुविधा की गांरटी; जनमन अस्पताल ऋषिकेश को हाईटैक टीकाकरण कक्ष की सौगात

दूनवासियों को यहां मलाबार के लोक्रपिय उप-ब्रांड्स, जैसे कि माइन डायमंड ज्वैलरी, एथनिक्स के हस्तनिर्मित डिज़ाइन, प्रेशिया जेमस्टोन कलेक्शन, वगैरह की शानदार वेराइटी देखने को मिलेगी।

समूह के चेयरमैन, एम पी अहमद ने बताया कि देहरादून में आखिरकार हमारा स्टोर खुल रहा है। देहरादून का यह स्टोर न केवल हमारी सुंदर और उत्कृष्ट कलाकृतियों का उदाहरण है, बल्कि यह स्टोर बेहतरीन चीज़ें उपलब्ध कराने के हमारे सिद्धांत का प्रतिक भी है। ग्राहकों को यहां मलाबार के फेयर प्राइस प्रॉमिस स्किम के तहत उचित मेकिंग चार्ज और कीमतों पर बढ़िया ज्वैलरी खरीदने का मौका मिलेगा।

Also Read....  रजत जयंती वर्ष में स्वतंत्रता दिवस का हो भव्य आयोजनः मुख्य सचिव

LEAVE A REPLY