दशैं-दीपावली महोत्सव लकी ड्रॉ के विजेताओं के नाम घोषित।

72

– वीर गोर्खा कल्याण समिति ने सफाई अभियान चलाकर दिया स्वच्छता अपनाने का संदेश

देहरादून –  वीर गोर्खा कल्याण समिति ने महिंद्रा ग्राउंड, गढ़ी कैंट देहरादून के एरिया में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सदस्यों ने महिंद्रा ग्राउंड झाड़ू एवं अपने हाथों से सफाई की । वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने कहा हमारे समिति द्वारा यहां पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया था। अब जब मेला समाप्त हो गया है तो यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम इस ग्राउंड का साफ सफाई करें एवं आसपास के जगह को भी सफाई करके लोगों के लिए खुला छोड़ दें। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे सफाई के महत्व को समझें और उसे अपने जीवन में एक आदत की तरह अपनाएं।

Also Read....  नेस्‍ले इंडिया ने अपनी प्रमुख सामाजिक पहल ‘नेस्‍ले हेल्‍दी किड्स प्रोग्राम’ के 15 साल पूरे होने का जश्‍न मनाया

वीर गोर्खा कल्याण समिति की ओर से आयोजित गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव लकी ड्रॉ को निकाला गया। लकी ड्रॉ के माध्यम से 3 /A GR के सदस्य चित्रा माया थापा ने 55 इंच LED टीवी जीती है ।चित्रा माया थापा ने महिंद्रा ग्राउंड, गढ़ी कैंट में तीन दिवसीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2023 लकी ड्रॉ में हिस्सा लिया था। वहीं अन्य विजेताओं में दिनेश कुमार राइ 2 प्राइस { डबल डोर फ़्रिज }, भगत सिंह 3 प्राइस. वॉशिंग मशीन, बेबी गुरबानी गुरुंग 4 प्राइस ( माइक्रोवेव ), जीवन मगर 5 प्राइस ( म्यूजिक सिस्टम )

Also Read....  दीपम सेठ ने संभाला उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक का कार्यभार

समिति से सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले लोगों में
दीपक राणा, श्री नारायण राणा , बलबीर पुन ,उइस्ट राई अमृत ​​गुरुंग, अंजू पंडिर , अमृत ​​गुरुंग , तरुण पुजारी , अतुल थापा रहे।

 

सफाई अभियान के अवसर पर वीर गोर्खाकल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला तमांग, उपाघ्यक्ष सूर्य विक्रम शाही, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेकू थापा, सचिव देविन शाही, सचिव आशु थापा, सांस्कृतिक सचिव देव कला दीवान, सांस्कृतिक सह सचिव करमिता थापा, संरक्षक मेजर बि पी थापा, संरक्षक सारिका प्रधान, सलाहकार कर्नल फुल माया गुरुंग, कर्नल एलबी खत्री संगठन मंत्री लोकेश बन, सोनु गुरूगं, ज्योति राना, सोना शाही , एन बी थापा , बुद्धेश राई,यामु राना, मीन गुरुंग , बबिता गुरुंग, अनीता प्रधान, नरेंद्र थापा एवं पूरन बहादुर थापा मौजूद रहे।

Also Read....  उपमन्यु चटर्जी की पुस्तक लोरेंजो सर्चेज फॉर द मीनिंग ऑफ लाइफ ने साहित्य के लिए 7वां जेसीबी पुरस्कार जीता

LEAVE A REPLY