THDCIL के सहयोग से ‘‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’’ थीम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा कूड़े से विभिन्न प्रकार के सामग्री को तैयार कर प्रदर्शनी प्रतियोगिता कराई गयी।

477

ऋषिकेश –  भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार दिनांक 17.01.2024 से 02.10.2024 तक आयोजित किये जा रहे ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2024’’ अभियान के अन्तर्गत टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा आज टीएचडीसी हाईस्कूल, ऋषिकेश में ‘‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’’ थीम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा कूड़े से विभिन्न प्रकार के सामग्री को तैयार कर प्रदर्शनी प्रतियोगिता कराई गयी। श्री आर. के. विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता ही सेवा सिर्फ़ एक अभियान नहीं है, बल्कि एक सामूहिक ज़िम्मेदारी है। हर छोटा प्रयास मायने रखता है और साथ मिलकर हम एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं।

Also Read....  INTEGRATED HIMALAYAN MOTORCYCLE EXPEDITION-II (I-HiMEx-II) – 2025

छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किये गये सामग्री के मूंल्याकन हेतु तीन सदस्य कमेटी  विपिन्न थपलियाल, श्री मनोज रांगड एवं श्री वाई एस तडियाल द्वारा सभी प्रदर्शनी स्टॉल का निरीक्षण कर मूंल्याकन किया। प्रदर्शनी में तीन श्रेणी में प्रतियोगिता कराई गयी । प्रथम श्रेणी में प्राईमरी से ग्रुप एवं एकल द्वितीय श्रेणी में जूनियर से ग्रुप एवं एकल तथा तृतीय श्रेणी में सीनियर से ग्रुप एवं एकल सम्मलित थे। प्रदर्शनी में तीनो श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय विजेताओं को श्री अमरदीप महाप्रबन्धक, श्री धर्मप्रकाश वरिष्ठ प्रबन्धक, श्रीमति गीत कोठियाल प्रधानाध्यापिका द्वारा सम्मानित किया गया है।

Also Read....  जनसमस्याओं के समाधान के लिए अधिकारी विधायकों से निरंतर संवाद करेंः सीएम

LEAVE A REPLY