उत्तरांचल प्रेस क्लब, के अध्यक्ष के सौजन्य से पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित

197

देहरादून –  आज उत्तरांचल प्रेस क्लब, देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब और पैनेसिया हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में पैनेसिया हॉस्पिटल की वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता गुप्ता और वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. शैलजा खनसीली ने उपस्थित पत्रकारों को स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया। चिकित्सकों ने बीमारियों, उनके लक्षण और रोकथाम के उपायों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

Also Read....  डीएम ने परखी रेनबसेरों की व्यवस्था; नगर निगम को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि पत्रकारों की व्यस्तता को देखते हुए प्रेस क्लब ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहता है। पैनेसिया हॉस्पिटल के संस्थापक निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने स्वास्थ्य को जीवन का महत्वपूर्ण आयाम बताते हुए कहा कि स्वास्थ्य जांच से बीमारियों का जल्दी पता लगाया जा सकता है।

Also Read....  डीएम ने परखी रेनबसेरों की व्यवस्था; नगर निगम को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

इस शिविर में 142 पत्रकारों व उनके परिजनों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई, जिसमें बीपी, शुगर और कोलेस्ट्रॉल की निःशुल्क जांच भी की गई।

शिविर में उत्तरांचल प्रेस क्लब की कार्यवाहक महामंत्री मीना नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कार्यकारिणी सदस्य विनोद पुंडीर, मंगेश कुमार, बालम सिंह तोपवाल के साथ ही पेनेसिया अस्पताल के विकास रावत, अभिषेक राणा, पूनम छिमटवाल, शाफ़ेद व अन्य सदस्य व उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

Also Read....  डीएम ने परखी रेनबसेरों की व्यवस्था; नगर निगम को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 

LEAVE A REPLY