आर्यन स्कूल भारत के शीर्ष 20 को-एड बोर्डिंग स्कूलों में शुमार

160

देहरादून: एजुकेशन वर्ल्ड के तत्वावधान में भारत के सर्वश्रेष्ठ 20 को-एड बोर्डिंग स्कूलों की श्रेणी में अखिल भारतीय स्तर पर 19वीं रैंक और उत्तराखंड में चौथा स्थान प्राप्त करने के लिए इंडियन स्कूल अवार्ड्स ने आर्यन स्कूल को सम्मानित किया।

Also Read....  ड्रग्स के विरूद्ध जिला प्रशासन का एक्शन जारी; ग्राफिकएरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में 150 छात्र/छात्राओं की रैंडम टेस्टिंग

यह पुरस्कार वाइस प्रिंसिपल गगनजोत सिंह चंडोक और डीन ऑफ एडमिशन प्रवीण कंबोज ने प्राप्त किया।

पुरस्कार प्राप्त करने पर प्रिंसिपल बी दासगुप्ता ने कहा, “यह मान्यता समग्र शिक्षा के प्रति हमारे निरंतर प्रयासों को दर्शाती है, जहाँ अकादमिक उत्कृष्टता ईमानदारी और करुणा के मूल्यों से पूरित होती है। हमें भविष्य के लिए युवा दिमागों को आकार देने के लिए हमारे स्कूल समुदाय की प्रतिबद्धता पर गर्व है।”

Also Read....  राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की मांग: उत्तराखंड में फर्जी निवास और जाति प्रमाणपत्र बनाने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई, स्पेशल जांच कमेटी का गठन हो

LEAVE A REPLY