धस्माना ने किया केदारनाथ उप चुनाव में कांग्रेस की जीत का दवा

71

– यात्रा में अव्यवस्था व आपदा से निपटने में सरकार की सुस्ती से केदार घाटी की जनता नाराज़
– उप चुनाव में २२८ किलोग्राम सोना व बौराड़ी में केदारस्वरूप का निर्माण अभी भी बड़ा मुद्दा-सूर्यकांत धस्माना

देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज केदारनाथ उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा कि केदारनाथ की जनता भारतीय जनता पार्टी के बहकावे मे आने वाली नहीं है उन्होंने आज अपने कैंप कार्यालय में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि यात्रा में अव्यवस्थाओं और ३१ जुलाई को आई आपदा को केदारघाटी की जनता ने देखा नहीं बल्कि भुगता भी है । श्री धस्माना ने कहा कि बड़े बड़े दावे करने वाली सरकार की पोल ३१ जुलाई को आई आपदा के बाद तब खुली जब सरकार के सभी ओहदेदार आपदा से निबटने की बजाय अन्य प्रदेशों में भाजपा के चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे और यात्रा पूरे डेढ़ महीने तक लगभग बंद रही और आज जब केदार धाम के पट बंद होने जा रहे है अब भी पैदल यात्रा का रूट सामान्य नहीं हो पाया है। श्री धस्माना ने कहा कि इसके अलावा केदारनाथ सहित पूरे राज्य के लोग आज भी मंदिर से चोरी हुए २२८ किलोग्राम सोने के बारे में सच्चाई जानना चाहते है जिसके बारे में मंदिर के पंडा पुरोहित समाज और स्वयं शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद गिरी जी ने भी सवाल उठाया किंतु सरकार व मंदिर समिति उस पर सच बताने को तैयार नहीं हैं। श्री धस्माना ने कहा कि इस उप चुनाव में यह सोने चोरी का मुद्दा व दिल्ली के बौराड़ी में केदारनाथ धाम के स्वरूप का निर्माण व वहां ले जाई गई शिला आज भी बड़ा मुद्दा है और लोग चुनाव में इसका जवाब देंगे। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत भरी मतों से जीत हासिल करेंगे।

Also Read....  उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव में गुलाबी शरारा गाने पर थिरके दूनवासी

LEAVE A REPLY