उत्तराखंड रेशम फेडरेशन देहरादून जेल में स्थापित करेगा दो रेशमी वस्त्र उत्पादन की हैंडलूम इकाइयां

46

जेल विभाग और फेडरेशन के मध्य शीघ्र निष्पादित होगा अनुबंध।

देहरादून –  जिला कारागार, देहरादून में कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत रेशम फेडरेशन के माध्यम से महिला एवं पुरुष कैदियों को स्वरोजगार एवं कारागार से मुक्ति उपरांत आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दो हैंडलूम इकाइयाँ स्थापित किए जाने हेतु स्थलीय भ्रमण एवं चर्चा की गई। रेशम फेडरेशन एवं जेल विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण मैं उप महानिरीक्षक जेल श्री दधिराम मौर्य, सहायक महानिरीक्षक जेल श्री धीरेन्द्र सिंह गुंजियाल, प्रबंध निदेशक रेशम फेडरेशन श्री आनंद शुक्ला, निदेशक रेशम श्री प्रदीप कुमार, प्रबंधक रेशम फेडरेशन श्री मातबर कंडारी, जेलर श्री पवन कोठारी, श्री मनोज खोलिया, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, श्री अंकित खाती टेक्सटाइल इंजीनियर द्वारा प्रस्तावित कौशल विकास केंद्र का निरीक्षण किया गया एवं देहरादून जेल में कैदियों के माध्यम से रेशम एवं मिश्रित रेशमी वस्त्रों का उत्पादन कराए जानें पर भी चर्चा हुईं

Also Read....  डीएम के प्रयासों से जनपद में पटरी आने लगी स्वास्थ्य सुविधाएं

बैठक में हुई चर्चा एवं सहमति के आधार पर रेशम फेडरेशन प्रारंभिक चरण में दो जैकार्ड युक्त हैंडलूम महिला कैदियों हेतु एवं 5 हैंडलूम पुरुष कैदियों हेतु स्थापित करेगा एवं इनका कौशल विकास एवं प्रशिक्षण करेगा।

Also Read....  पीएनबी ने साइबर सुरक्षा हैकथॉन "कोड अगेंस्ट मालवेयर" शुरू किया

प्रशिक्षण के उपरांत फेडरेशन अपने ब्रांड दून सिल्क के उत्पाद प्रशिक्षित बुनकर कैदियों से पीस रेट के आधार पर करवाएगा, जिससे एक और फेडरेशन की उत्पादक क्षमता बढ़ेगी वहीं दूसरी और जेल में सजायाफ्ता कैदियों का सामाजिक आर्थिक उन्नयन के साथ कौशल विकास भी हो होगा। उक्त कौशल विकास केंद्र का शीघ्र ही माननीय मुख्य मंत्री महोदय द्वारा किया जायेगा।

Also Read....  दुनियाभर से बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड मूल के प्रवासियों द्वारा राज्य में गांवों को गोद में दिखाया जा रहा अभूतपूर्व उत्साह

उक्त कार्यवाही पूर्ण करने के उदेश्य से शीघ्र ही जेल विभाग और फेडरेशन के मध्य एक अनुबंध निष्पादित किया जाएगा, जिसके संबंध में पूर्व में ही सहायक महानिरीक्षक जेल द्वारा प्रशासक रेशम फेडरेशन श्रीमती सोनिका से वार्ता हो चुकी है।

LEAVE A REPLY