धस्माना ने किया कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए धुंआ धार प्रचार पार्षदों के साथ मेयर के लिए भी मांगे वोट

23

– ट्रिपल इंजिन की सरकार ने देहरादून को स्मार्ट सिटी के नाम पर नर्क बना दिया- सूर्यकांत धस्माना
देहरादून: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज देहरादून नगर निगम क्षेत्र में एक दर्जन वार्डों में पदयात्राएं व जनसभा संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्षद पद के प्रत्याशियों को व कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी को वोट दे कर भारी बहुमत से जिताने की अपील की दून बिहार, यमुना कॉलोनी, पंडितवाड़ी , इंद्रापुरम, कौलागढ़, मांजरा, सीमाद्वार, डोभालवाला,आर्यनगर, करणपुर, राजपुर व ब्राह्मणवाला में आयोजित जन सभाओं में श्री धस्माना ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा को देहरादून की जनता ने लगातार तीन बार देहरादून नगर निगम का मेयर बहुमत वाले बोर्ड के साथ दिया और पिछले सात सालों से प्रदेश में ट्रिपल इंजिन की सरकार है जिसमें नगर निगम,प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार तीनों भाजपा की हैं लेकिन इस ट्रिपल इंजिन ने देहरादून का स्मार्ट सिटी के नाम पर भट्टा ही बैठा दिया और हमारे नैसर्गिक सुंदर देहरादून को नर्क बना कर रख दिया। श्री धस्माना ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर ना तो सड़कें स्मार्ट बनीं ना ड्रेनेज प्लान बन पाया, ना ट्रैफिक स्मार्ट बना ना प्रदूषण रुक पाया, ना गंदगी दूर हुई ना शहर में सफाई का सिस्टम स्मार्ट बन पाया कुल मिला का अगर कुछ स्मार्ट हुआ तो भाजपा के मेयर और भाजपा के पार्षद भ्रष्टाचार कर के स्मार्टनेस दिखा गए और उसी का नतीजा है कि भाजपा अपने सिटिंग मेयर का टिकट काटने पर मजबूर हो गई क्योंकि उनके ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं।
श्री धस्माना ने कहा कि अपनी हार को सामने देख भाजपा में इतनी घबराहट है कि भाजपा के मुख्यमंत्री अब निकाय के मुद्दों की जगह लैंड जेहाद , लव जिहाद ,थूक जेहाद और यूसीसी पर भाषण दे रहे हैं जब की उनको जनता को यह बताना चाहिए कि उनके ट्रिपल इंजिन की सरकार ने देहरादून में अब तक ड्रेनेज प्लान क्यों नहीं बनाया, मुख्यमंत्री और भाजपा के अन्य स्तर प्रचारकों को बताना चाहिए कि देहरादून में ट्रैफिक सिस्टम क्यों ध्वस्त है और क्यों देहरादून में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। श्री धस्माना ने कहा कि मुख्यमंत्री जी समेत भाजपा के किसी नेता पर जनता के सवालों के जवाब नहीं हैं इसलिए वे अब नाली की सफाई, झाड़ू लगवाने, सीवर , पानी और ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने के लिए मोदी जी और योगी जी को मैदान में उतार लाए हैं।
श्री धस्माना ने जनता से कांग्रेस के बहुमत वाला बोर्ड चुनने और कांग्रेस का मेयर जिता कर भेजने की अपील की।
महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले पंद्रह वर्षों से देहरादून को बदहाल कर के रख दिया । उन्होंने कहा कि आज देहरादून में जितनी नागरिक सुविधाओं का टोटा है उसके लिए पूरी तरह से भाजपा जिम्मेदार है क्योंकि देहरादून की जनता ने एक बार दो बार नहीं बल्कि लगातार तीन तीन बार मेयर व भाजपा का बोर्ड बनाया किंतु उन्होंने देहरादून की जनता को केवल निराश किया। डाक्टर गोगी ने लोगों से भाजपा को बड़े अंतर से हरा कर सजा देने का आह्वाहन किया।
सभाओं को श्रीमती सुमित्रा ध्यानी, श्रीमती अनुपमा भारद्वाज, श्री अभिषेक तिवारी, श्री जाहिद अंसारी, श्री राम कुमार थपलियाल, श्री करण गाघट, श्रीमती पायल बहल,श्री मुकीम अहमद, श्री हरि प्रसाद, श्रीमती पिया थापा श्री उदय वीर पंवार, श्रीमती उर्मिला थापा (सभी कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों) श्री राजकुमार जायसवाल, श्रीमती सोनिया आनंद रावत,श्री अमीचंद सोनकर ने भी संबोधित किया l

Also Read....  भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को मिला महानगर देहरादून के विभिन्न संगठनों का समर्थन

LEAVE A REPLY