देहरादून- मानव सेवा के लिया सदैव तत्पर रहने वालो की कमी नहीं है इसी कड़ी मे एक एसा एनजीओ है जिसके कार्यकरता निस्वार्थ भाव से कोरोना महामारी मे बिगत काफ़ी समय से सलाम यारियां ग़ुज्जर बस्ती आदि छेत्रो मे जा कर
जरुरतमंदो की जरूरत के अनुसार रासन की कीट साबुन शेंतिजार आदि चीजों को बाट कर राष्ट्रया योग दान मे लगे है इसी मानव सेवा की कड़ी मे लिविंग स्टोन फाउंडेशन एनजीओ के प्रमुख एशा बी शाही ने बताया की आज अपने सयोगी
सलाहकार मानियाल मसीह और सदस्य मनोज छेत्री वाड़ मेंबर अजय शाही पूर्ब प्रधान कमल थापा के साथ नौका बढकली चिसोपानी विकासनगर
शिलाकुई छेत्र के लगाभग 120 परिवार को उनकी जरूरत का सामान बीतरित किया