देहरादून- मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वालों की कमी नहीं है इसी कडी़ में एक ऐसा एनजीओ है जिसके कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से विगत काफी समय से सेवा के काम मे लगे है इस बार फिर सस्था के लोगो को पता चला की इस डिजिटल के समय मे भी लोग बिना लाइट के जीवन जी रहे है उनको काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ता है क्यूकी उनके घरों मे लाइट
नहीं होने से हर दिन जंगली जनावर का डर रहेता है कही बार तो घर के बाहर ही आजाते है लेकिन लाइट होगा तो य समस्या काम होंगी बोलकर लोगो ने कहा तभी सस्था के मनियल मसीह और एस बी शाही,ने कहा है की मदद करने के लिए हामारे पास बहुत होने से नहीं कर रहे है मन होने से सब हो सकता य बताना चाहते है तभी लोगो के मदद से सस्था के लोगो ने सोलर लाइट दे कर मदद करने के राष्ट्रीय योगदान में लगे हुये हैं।इसी मानव सेवा की कडी़ में लिविंग स्टोन फाउंडेशन एनजीओ के प्रमुख एस बी शाही ने बताया कि आज उन्होंने अपने सहयोगी मनियल मसीह, अजय शाही और ज्ञानेंद्र सिंह ठकुरी के साथ नौका, बड़कली एवं चीसोपानी क्षेत्र के लगभग 24 परिवारों को सोलर लाइट दे कर मदद किया